शहीद स्मारक पर पूर्व सैनिकों ने की शरहद पर हो रहे सैनिकों के शहादत के बदले की मांग
गुरूवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट, बक्सर द्वारा जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित थे। इस बैठक में शरहद पर हर रोज हो रहे शहीदों के शहादत के बदले की मांग की गई।
- पूर्व सैनिकों ने पीएम को दिलाई उनके वक्तव्य की याद, लगाए गगनभेदी नारे
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार को बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट, बक्सर द्वारा जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। जिसमें सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित थे। इस बैठक में शरहद पर हर रोज हो रहे शहीदों के शहादत के बदले की मांग की गई। सर्व प्रथम सैनिकों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण के बाद शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किए और मीडिया के समक्ष अपने आक्रोश को जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहीदों के बलिदान का बदला शीघ्र लेने की मांग की।
जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने प्रधान मंत्री से गुहार लगाई कि शहीदों के शहादत का बदला जल्द लिया जाय। जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने कहा कि सैनिकों के दर्द को सैनिक ही समझते हैं। हर रोज हमारे सैनिक शहीद होते जा रहे हैं और शहीद परिवार में मातम ही मातम छाया हुआ है। उनके दर्द भरे आंसुओं को भारतीय सेना और देश के पूर्व सैनिक बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व में भारत का परचम लहराने वाले प्रधानमंत्री आपने बोला था कि अब पाकिस्तान कोई भी कायराना हमला करता है
तो हम उनके घरों में घुस कर मारेंगे। बक्सर जिला के विश्वामित्र की धरती और भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली से पूर्व सैनिक पूछ रहे हैं कि वो वक्त कब आएगा ? जब तक पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद का सफाया नहीं होगा। बैठक में उपस्थित था तीनों लड़ाई लड़े हुए कैप्टन बीएन पांडेय एवं इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हवलदार हरिहर सिंह ने बताया कि उस वक्त भी हमारी सेना ने पाकिस्तान के हजारों सैनिकों को बंदी बना लिया था,
आज हमारी सेना आधुनिकी हथियारों से लैश है फिर भी बदला क्यों नहीं लिया जा रहा है। बैठक में उपस्थित सभी सैनिकों की आंखे आंसुओं से नम हो गई थी और चेहरे पर आक्रोश और गुस्सा झलक रहा था। बैठक में पूर्व सैनिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, वीर शहीद अमर रहे, वीर शहीदों का बलिदान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान, भारतीय सेना जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, शहीदों का बदला जल्द लिया जाय के गगनभेदी नारे भी लगाए।
मौके पर उपाध्यक्ष सूबेदार मेजर जेपी सिंह, उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आरबी ओझा, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आरबी सिंह, उप सभापति सूबेदार मेजर द्वारिका पांडेय, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्र, उप चेयरमैन नायब सूबेदार बलिराम मिश्र, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह, मीडिया प्रभारी ताराबाबू सिंह, नावानगर प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन तारकेश्वर पांडेय, संयोजक सूबेदार रामनाथ सिंह, उप संयोजक नायब सूबेदार भरत मिश्र, उप संयोजक हवलदार काशीनाथ उपाध्याय, उप तकनीकी ऑफिसर धनंजय दुबे,
कैप्टन अशोक कुमार उपाध्याय, कैप्टन आरसी पाल, सूबेदार राजेंद्र चौबे, शिव कुमार, भीम सिंह, जनार्दन सिंह, मार्कण्डेय पाठक, लाल बिहारी राय, अंबिका राय, धर्मराज त्रिपाठी, राधा मोहन राय, जेएन सिंह, संजय सिंह, जय राम सिंह, एच एन सिंह, श्रीकांत सिंह, राजेंद्र तिवारी, नारद यादव, राम इकबाल सिंह, सुनील सिंह एवं सैकड़ो पूर्व सैनिक उपस्थित थे।