फॉगिंग मशीन बनकर तैयार, आज से शुरू होगा दवा का छिड़काव

फॉगिंग मशीन बनकर तैयार, आज से शुरू होगा दवा का छिड़काव

- जलजमाव को लेकर मच्छरों के प्रकोप में बेतहासा वृद्धि से नगरवासी परेशान

केटी न्यूज/डुमरांव

नगर परिषद ने खराब पड़े फॉगिंग मशीन को बनवाकर सही करा लिया है। शुक्रवार को इसका ट्रायल भी किया गया। ट्रायल में सबकुछ सही पाया गया, जिससे नप के अधिकारियों की चिंता दूर हो गई। नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया की शहर में जगह-जगह जलमाव से मच्छरों के प्रकोप में बेतहासा वृद्धि हुई है

जिससे लोगों की रात की निंद हराम हो गई है। शहर में मच्छर मारने की दवा के छिड़काव के लिए लोगों की मांग बढ़ने लगी थी। लोगों की मांग और शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता व ईओ मनीष कुमार ने फॉगिंग मशीन को ठीक कराते हुए शनिवार से दवा का छिड़काव शुरू करने की बात कही है।

इन्होंने बताया कि नागरिकों परेशानी को दूर करने के लिए नप हमेशा तैयार है। जैसे ही मच्छरों से नागरिकों और पढ़ने वाले बच्चों को रात्रि में परेशानी होने की शिकयत मिली, उसी समय फॉगिंग मशीन को ठीक करा लिया गया। इतना ही नहीं  जलमाव के स्थलों को भी चिन्हित किया गया है, उसे भी दूर किया जाएगा।