बक्सर में मनमानी वसूली व ऑटो स्टैंड हटाने को लेकर ऑटो चालकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर के पास रेल विभाग के मनमाने रवैये से परेशान ऑटो व ई-रिक्सा चालक संघ द्वारा अनिश्चित हड़ताल कर दिया गया।

बक्सर में मनमानी वसूली व ऑटो स्टैंड हटाने को लेकर ऑटो चालकों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर के पास रेल विभाग के मनमाने रवैये से परेशान ऑटो व ई-रिक्सा चालक संघ द्वारा अनिश्चित हड़ताल कर दिया गया। सोमवार को ऑटो व ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले अनिश्चितकाल हड़ताल कर रेलवे प्रशासन और ठेकदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

ऑटो चालकों में अक्रोश पुराने ऑटो स्टैंड से हटाने और स्टैंड ठेकेदार द्वार ऑटो चालकों से मनमाना वसूली किए जाने को लेकर है। सभी ऑटो चालकों ने कहा कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन और रेल प्रशासन दोनो जगह किया गया लेकिन कुई सुनवाई नहीं होने पर आज से हमलोग हड़ताल पर है।

हड़ताल पर बैठे ऑटो व ई-रिक्सा चालकों ने बताया कि रेल विभाग व ठेकेदार के मनमानी से हमलोग तंग आ चुके है। ठेकेदार द्वारा नियमानुकूल तय राशि के बाद मनमाने ढंग से राशि उगाही की जाती है। जिसको लेकर हमलोगों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल किया गया है।  इनलोगों द्वारा बताया गया इसके लिए कुछ मांगे रखी गई है। पहली मांग है उनका आती स्टैंड पहले वाली जगह पर स्थापित रहे। आवागमन के हिसाब से तय राशि रसीद के हिसाब से ली जाय अन्यथा उनका हड़ताल जारी रहेगा। अगर इसपर पहल नहीं की जाती तो आंदोलन को और तेज कर दिया जायेगा।