रामलला मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के पहले भगवा झंडे व फूलों से पटा बाजार, सजने लगे घर-प्रतिष्ठान
- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले खूब हो रही भगवा झंडे की बिक्री
केटी न्यूज/डुमरांव
अयोध्या से लेकर देश के हर कोने में राम नाम का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग घरों से लेकर मंदिर तक श्रीराम के भजन सुन रहे हैं। हरेक ओर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हो रही है। शहर के बाजार भी राममय नजर आ रहे हैं।
लोग श्रीरामचरित मानस, रामनाम का पट्टा, भगवा ध्वज, हनुमान जी की तस्वीर, रामदरबार के साथ ही श्रीराम से जुड़ी अन्य वस्तुएं खरीद रहे हैं। शुक्रवार को बाजार में भगवा झंडे, श्रीराम व हनुमान पताका की खूब बिक्री हुई। वही स्टेशन रोड में फूलों की दुकान भी सज गई है। गेंदा के फूलों के गजरा, चेरी, गुलाब सहित अन्य फूलों की बिक्री भी बढ़ गई है।
आयोध्या में भगवान श्रीराम के प्रतिमा की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी, जबकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कम, श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह ज्यादा दिखाई दे रहा है
यही कारण है कि बाजारों में तिरंगा से ज्यादा भगवा झंडों की बिक्री हो रही है, जिसको लेकर जिलेभर में उत्साह का महौल बना हुआ है। मंदिरों से लेकर चौराहों और घरों में श्रीराम के भजन कीर्तन, श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रामभक्त बढ-चढकर हिस्सा ले रहे है। युवाओं व बच्चों में भी भगवान श्रीराम के राम मंदिर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बाजारों में श्रीराम से जुडी वस्तुओं झंडा, बाइक झंडा आदि की महिला, पुरुषों, युवाओं व बच्चों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। शहर के गोला रोड, चौक रोड, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर भगवा झंडे सजे हुए हैं, जहां प्रभु श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी की तस्वीर, रामदरबार के साथ ही श्रीराम से जुड़ी अन्य वस्तुएं खरीद रहे हैं। 25 रुपये से ले कर 500 रुपये तक भगवा झंडे हर साइज में
दुकानों पर मौजूद है, जिन्हे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भगवा झंडे बेच रहे दुकानदार अभिषेक केशरी, लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोग खूब भगवा झंडे खरीद रहे है। हमारे पास हर साइज के झंडे, पट्टा और गाड़ी पर लगाने वाले झंडे है जिनकी खूब डिमांड है।