वार्ड चार में रोड का हुआ शिलान्यास लोगों में खुशी व्याप्त
नए वर्ष के उपलक्ष में नगर पंचायत ब्रह्मपुर के वार्ड संख्या चार में राजेश शाह के घर से हाईस्कूल रोड तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य योजना का चेयरमैन सुमन देवी एवं वार्ड पार्षद पप्पू कुमार द्वारा पूजन विधि फीता काटकर नींव रखी गई। इस कार्य की अभिकर्ता कनीय अभियंता नगर पंचायत ब्रह्मपुर के सोनू कुमार हैं। योजना का प्राकल्लित राशि पांच लाख तीस हजार नव सौ इक्यावन रुपए है।
- चेयर मैन सुमन देवी ने फीता काट कर योजना की रखी नींव
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
नए वर्ष के उपलक्ष में नगर पंचायत ब्रह्मपुर के वार्ड संख्या चार में राजेश शाह के घर से हाईस्कूल रोड तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य योजना का चेयरमैन सुमन देवी एवं वार्ड पार्षद पप्पू कुमार द्वारा पूजन विधि फीता काटकर नींव रखी गई। इस कार्य की अभिकर्ता कनीय अभियंता नगर पंचायत ब्रह्मपुर के सोनू कुमार हैं। योजना का प्राकल्लित राशि पांच लाख तीस हजार नव सौ इक्यावन रुपए है।
इस कार्य के होने से वार्ड संख्या चार के बस्ती के लोगों में बहुत ही उत्साह था। इस कार्य के पूर्ण होने से केवल बस्ती के लोगों को ही फायदा नहीं होगा बल्कि बाबा ब्रमेश्वर नाथ मंदिर में हर साल श्रावणी एवं फाल्गुनी महाशिवरात्रि के मेले के समय रोड में बैरिकेटिंग एवं जाम रहने से इस रास्ते से दर्शनार्थी एवं श्रद्धालुओं को भी भीड़ से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि कई वर्षों से इस बस्ती में नाली निर्माण न होने से रोड पर ही नाली एवं बरसात का पानी सालों भर लगा रहता था जिससे आम जनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जो अब उसे रास्ते से आने जाने वाले लोगों एवं बस्तियों में रहने वाले लोगों को कीचड़ एवं पानी से मुक्ति मिलेगी।
मुख्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि नए साल के उपलक्ष में यह कार्य होना ब्रह्मपुर नगर वासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। नए वर्ष में बहुत सारी योजनाएं हैं जो बहुत जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। इसके पूर्व में वार्ड संख्या एक, तीन, पांच, छः, सात, आठ, नव, ग्यारह, बारह, एवं तेरह में एक-एक योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस मौके पर मुख्य पार्षद सुमन देवी एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राकेश महतो ने सभी ग्राम वासियों सहित सभी वार्ड पार्षदों को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
साथ ही साथ नगर पंचायत ब्रह्मपुर के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने चेयरमैन सुमन देवी, उप चेयरमैन चंद्रभूषण सिंह एवं सभी वार्ड पार्षदों को नए वर्ष के उपलक्ष में गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित स्वच्छता पदाधिकारी अविनाश कुमार वार्ड पार्षद बबलू सिंह, पप्पू कुमार, पिंटू सिंह, धीरज अकेला, मंसूर अहमद, गोगा मुसहर, दिलीप तुरहा, मंटू कुमार, दिनेश यादव, स्थानीय मैनेजर शाह, मुंशी लाल, मुन्ना गुप्ता, मनीष लाल, नंद जी साह, संजय यादव एवं अन्य मौजूद रहे।