जर्जर हुआ डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल का भवन, कभी भी हो सकता है हादसा
- करोड़ो की लागत से वर्ष 2008 में बना था 75 बेड वाला अस्पताल, अस्पताल का भवन कई जगहों पर हो चुका है जर्जर
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव का अनुमंडलीय अस्पताल खुद बीमार हो गया है। अस्पताल का भवन कई जगहों से जर्जर हो गया है। खासकर बाहरी दीवारों व छतों में दरारें आ गई है। जिस कारण यह अस्पताल कभी भी जमींदोज हो सकता है। पिछले कई वर्षों से अस्पताल का भवन जर्जर होते जा रहा है। बावजूद अस्पताल प्रबंधन इसके मरम्मत के प्रति गंभीर नहीं है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो
सकता है। बता दें कि वर्ष 2008 में इस अस्पताल का निर्माण करोड़ो रूपए की लागत से कराया गया था। अस्पताल में 75 बेड बनाए गए है। लेकिन एक बार निर्माण के बाद अस्पताल भवन का मरम्मत नहीं करवाया गया। जिस कारण अब यह अस्पताल जीर्ण शीर्ण हो गया है। जिय कारण हमेशा डर बना रहता है।
अक्सर सुर्खियों में रहता है अस्पताल.
बता दें कि डुमरांव का अनुमंडलीय अस्पताल अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी मरीजों का समुचित इलाज नहीं होने तो कभी डॉक्टरों की मनमानी को लेकर अस्पताल अक्सर विवादों से घिरा रहता है। हाल ही में डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने भी यहां के सीएस पर कई गंभीर आरोप लगाने के साथ ही सीएस व डीडीसी के जांच रिपोर्ट पर सवाल भी उठाया है। वही अब अस्पताल के जर्जर भवन भी मुंह चिढ़ाने लगा है।
कहते है सीएस
छोटी मोटी मरम्मत को रोगी कल्याण समिति के पैसे से पूरा कराया जा सकता है। बड़े मरम्मत के लिए अस्पताल प्रबंधन को मांग करना पडे़गा। अभी तक अनुमंडलीय अस्पताल प्रबंधन ने इसके मरम्मत कराने की मांग नहीं की है। मांग होने पर मरम्मत करवाया जाएगा। - डॉ. एससी सिन्हा, सीएस, बक्सर