उदासीनता, बाजार की नीलामी के बाद नहीं पहुंच रहे सब्जी विक्रेता
चंदा पंचायत के भरियार बाजार की हालिया नीलामी ने दुकानदारों पर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है। नीलामीकर्ता आशीष गिरी द्वारा बाजार 1.85 लाख रुपये में सालाना नीलाम हुआ है, जिसके तहत स्थाई दुकानदारों से 20 रूपए प्रति वर्ग फुट मासिक और अस्थाई दुकानदारों से 15 रूपए प्रतिदिन शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे दुकानदार इस बाजार में अपनी दुकान नहीं लगा रहे है।
केटी न्यूज/चक्की
चंदा पंचायत के भरियार बाजार की हालिया नीलामी ने दुकानदारों पर आर्थिक दबाव बढ़ा दिया है। नीलामीकर्ता आशीष गिरी द्वारा बाजार 1.85 लाख रुपये में सालाना नीलाम हुआ है, जिसके तहत स्थाई दुकानदारों से 20 रूपए प्रति वर्ग फुट मासिक और अस्थाई दुकानदारों से 15 रूपए प्रतिदिन शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे दुकानदार इस बाजार में अपनी दुकान नहीं लगा रहे है।
दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता और हीरालाल गुप्ता का कहना है कि बढ़ा हुआ शुल्क उनकी आय से मेल नहीं खाता है, उनका कहना है कि हमलोगों को 9 हज़ार 5 सौ रुपए प्रतिमाह देना होगा। वही सब्जी विक्रेता अखिलेश चौधरी, संतोष तुरहा, शिववचन तुरहा, और अन्य दुकानदारों ने कहा कि पहले सप्ताह में केवल दो दिन शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब रोज़ पैसे मांगे जा रहे हैं। उनका कहना है कि हमलोग पहले से ही मुश्किल से गुजारा कर रहे हैं,
अब इतना शुल्क देना संभव नहीं। नीलामीकर्ता आशीष गिरी का कहना है कि नियमों के अनुसार शुल्क तय किया गया है। बाजार में दुकान लगानी है तो शुल्क देना होगा। वहीं, पूर्व नीलामीकर्ता रामजी तुरहा ने कहा कि हमने पहले बाजार नीलाम लिया था, लेकिन इतना शुल्क कभी नहीं वसूला। आशीष गिरी ने बताया कि बाजार नीलामी में वही थे,सारी शर्त सुने थे।
स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से शुल्क में कमी की मांग की है। उनका कहना है कि करीब 100 साल से बाजार लग रहा है, लेकिन इतना दबाव पहले कभी नहीं आया। दुकानदारों ने अनुरोध किया है कि शुल्क पहले की तरह बढ़ाकर वसूला जाए, लेकिन वर्तमान दरें उनकी आय से अधिक हैं। नीलामीकर्ता आशीष गिरी ने कहा कि जिनको पैसा अधिक लग रहा है हमसे संपर्क करें।
गिरी ने कहा कि राजनीत किया जा रहा है हमने उनकी बात से सहमत नहीं हुए तो तिवारी ने अपने ज़मीन में बाजार लगा रहे हैं। चक्की बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि सरकारी नियमों के तहत एक किलोमीटर के दायरे में निजी बाजार लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।