खुले में मांस बिक्री करने वालों पर लगेगा जुर्माना, नप सख्त
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में खुले मंे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। शुक्रवार को भी पूरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क किनारे कटे मांस, मछली व मुर्गे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी।
- खुले में मांस बिक्री करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटा नप, थमाएगा नोटिस
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में खुले मंे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पाया है। शुक्रवार को भी पूरे दिन शहर के विभिन्न इलाकों में सड़क किनारे कटे मांस, मछली व मुर्गे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी।
हालांकि अब नगर परिषद प्रशासन इस पर सख्त हो गया है। नप खुले में मांस, मछली बेचने वालों पर जुर्माना लगाएगा, इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। नगर परिषद अब ऐसे लोगों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गया है, जो खुले में मांस की बिक्री करते है। नगर परिषद उनको नोटिस थमा वहा से दुकान हटाने का निर्देश देगा तथा निर्धारित समय तक दुकान नहीं हटाने वालों पर जुर्माना लगाते हुए प्रशासन उनकी दुकान को खुद हटाएगी।
शुक्रवार को नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार ने इस संबंध में बताया कि मातहतों को सड़क किनारे खुले में मांस मछली बेचने वालों को चिन्हित कर नोटिस देने का निर्देश दिया गया है। जल्दी ही उन्हें नगर परिषद का नोटिस मिल जाएगा।
नये जगहों पर पांव पसारने लगे है मांस विक्रेता
एक तरफ नगर परिषद प्रशासन खुले में मांस मछली बेचने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ मांस विक्रेताआंे का दायरा बढ़ते ही जा रहा है। शुक्रवार को ही स्टेशन के करीब स्थित आरएमएस कार्यालय के पास एक विक्रेता नया दुकान खोल बैठा। जिसे देख स्थानीय निवासियों ने उससे आपत्ति भी जताई, बावजूद वह पूरे दिन अपना दुकान खोल कटे मांस व मुर्गे की बिक्री करते रहा। स्थानीय निवासी संटू मित्रा ने बताया कि उसे कई बार मना किया गया, लेकिन वह नहीं माना। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जल्दी ही नगर परिषद व अनुमंडल प्रशासन से कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुले में मांस बेचने के लिए खिलाफ जल्दी ही शहर के युवा चरणबद्ध आंदोलन करेेंगे। बता दें कि नगर परिषद के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए अजय राय ने भी इस पर आपत्ति जताई है तथा ईओ से तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग भी की है।
कहते है ईओ
खुले में मांस-मुर्गा की बिक्री स्वच्छता अभियान में बाधक है, नगर परिषद द्वारा वधशाला बनवाया गया है, जहां कटे मांस मछली की बिक्री की जाती है। विक्रेताओं को वही जाकर अपना व्यवसाय करना चाहिए। खुले में मांस- मछली बेचने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्दी ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - मनीष कुमार, ईओ, नगर परिषद, डुमरांव