हृदया यादव हत्याकांड, पत्नी ने अज्ञात अपराधियों पर दर्ज कराया एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस
बुधवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के कवलदह पोखरा के पास स्थित विज्ञान संग्रहालय के सामने सरेशाम हुई बक्सर के चर्चित प्रापर्टी डीलर हृदया यादव हत्याकांड मामले में गुरूवार को उसकी पत्नी पूनम देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
- हत्या की गुत्थी सुलझाने बक्सर पहुंची एसएफएल टीम ने घटना स्थल से लिए नमूने, जमीन खरीद बिक्री के लेन देन का पूर्व से चल रहा था विवाद
केटी न्यूज/बक्सर
एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरूवार को एसएफएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कई नमूने एकत्र किए है। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएफएल टीम का सहारा लिया है। बता दें कि बुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने विज्ञान संग्रहालय के सामने हृदया की गोली मार हत्या कर दी थी। दूसरे दिन भी शहर में इस घटना की चर्चा होते रही। वही, पुलिस आस पास के इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी साधनों का इस्तेमाल भी कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर सकी है।
वैसे सूत्रों का कहना है कि मृतक का जमीन खरीद-बिक्री के लेन देन का विवाद चल रहा था। माना जा रहा है कि यही विवाद उनकी हत्या का मुख्य वजह है। हालांकि, परिजनों ने ऐसी कोई बात नहीं बताई है।