शहर के बीचोबीच एनएच-120 पर बने गड्ढे जानलेवा बनें, नहीं निकाला जा रहा समाधान
नगर के बीचोबीच से गुजरने वाली एनएच-120 की सड़क नगरवासियों ही नहीं इस पर दौड़ने वाले हल्का से लेकर भारी वाहनों के लिये काल बना हुआ है। रोड पर उभर आए गड्ढे को भरने की नहीं एनएच कोशिश कर रहा है और नहीं नगर परिषद ही।

केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के बीचोबीच से गुजरने वाली एनएच-120 की सड़क नगरवासियों ही नहीं इस पर दौड़ने वाले हल्का से लेकर भारी वाहनों के लिये काल बना हुआ है। रोड पर उभर आए गड्ढे को भरने की नहीं एनएच कोशिश कर रहा है और नहीं नगर परिषद ही।
लिहाजा हर दिन उसमें बड़े वाहनों के फंसने और छोटे के पलटने का सिलसिल नहीं रूक रहा है। मालूम हो कि एनएच-120 की बक्सर जिले ही नहीं बिहार और यूपी के साथ बंगाल के लोगों के लिये काफी सहायक है। रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक वाहनों का रेला लगा रहता है।
एनएच-20 पर उभर आए जानलेवा जर्जर सड़क पर हर दिन गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं, फिर जाम लग जाता है। किसी-किसी दिन तो रात में लगा जाम सुबह तक नहीं हट पाता है, एसे में स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो जाती है।
परिवार के साथ उन्हें पैदल रेलवे स्टेशन जाने पर मजबूर होना पड़ता है। नगर परिषद व जिला प्रशासन अपना हाथ इसलिये खड़ा कर लेता है कि यह एनएच-120 की सड़क है। लोगों का यह भी कहना है कि सड़क नगर परिषद नहीं बना सकता, लेकिन जानलेवा गड्ढे को तो भर सकता है। इस संबंध में जब नप के उप चेयरमेन विकास ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया की कईबार गड्ढे को भरवाया गया,
लेकिन इस रोड पर भारी वाहनों का ट्रैफिक इतना है कि ईंट से भरा गया गड्ढा धूल बनकर उड् जाता है और स्थिति ज्यों की त्यों बनी रह जाती है। इस संबंध में जब एनएच-120 के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता से बात करने पर बताते हैं की इसे बनाने का टेंडर पास हो गया है, बारिश की वजह से काम रूका हुआ है, जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।