तालाब में डूबे किशोरों के घर पहुंचे जदयू के प्रदेश सचिव,जताया दुख
सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका सिंहनपुरा गांव के तालाब में डूबने से दो किशारों की मौत हो गई थी। बुधवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सह होटल व्यवसायी विनोद राय पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
केटी न्यूज/सिमरी
सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका सिंहनपुरा गांव के तालाब में डूबने से दो किशारों की मौत हो गई थी। बुधवार को जदयू के प्रदेश महासचिव सह होटल व्यवसायी विनोद राय पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पीड़ितों के साथ खड़े है तथा दोनों परिवारों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिलवाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई के बाद जल्दी ही दोनों परिवारों को मुआवजा दे मिल जाएगा। स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ितो को शीघ्र मुआवजा दिलवाने की बात कही गई है। गौरतलब हो कि सोमवार की दोपहर छोटका सिंहनपुर के हरेकृष्ण सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अरमान सिंह तथा अनिल राम का 14 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार राम नहाने के दौरान गांव के ही तलाब में डूब गए थे। जदयू प्रदेश महासचिव ने इस घटना पर गहरा दुख भी जताया है।