हैदराबाद के मानू केंद्रीय विवि में बक्सर के डॉ स्नेहाशीष करेंगे राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित
बक्सर के निवासी और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में मीडिया प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. स्नेहाशीष वर्धन को हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में बतौर विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया।
- डॉ स्नेहाशीष को मिला मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला का आमंत्रण
- डॉ स्नेहाशीष हैदराबाद में मीडिया के विषय विशेषज्ञ के रूप किया गया आमंत्रित
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के निवासी और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना में मीडिया प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. स्नेहाशीष वर्धन को हैदराबाद स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में बतौर विषय विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया गया। डॉ स्नेहाशीष ने बताया कि मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद फरियाद के संयोजन में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया कार्यशाला में मीडिया में नवाचार को अपनाने वाली मोबाइल और डेटा पत्रकारिता विषय पर मीडिया के विद्यार्थियों को नए गुर बताने के लिए आयोजित की जा रही है। इसमें दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो आतिश पराशर, कश्मीर विश्वविद्यालय की प्रो सैयद अफसाना सहित देश भर के मीडिया के प्राध्यापक और मीडिया के बड़े नाम शामिल होंगे। इसमें मोबाइल के पत्रकारिता में बढ़ते महत्व को लेकर विभिन्न विषयों पर मीडिया के विशेषज्ञ अपना संबोधन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में को क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहे हैं उनको लेकर ऐसे मीडिया कार्यशाला बेहद कारगर साबित होंगे।