चौसा में मोबाईल छपट भाग रहा चोर पकड़ाया, निशानदेही पर छापेमारी में चोरी की बाइक जब्त

राहगीरों से मोबाईल झपटने तथा बाइक चुराने वाला एक गिरोह मुफस्सिल पुलिस के रडार पर आ गया है। चौसा के स्टेशन रोड से एक युवक को मोबाईल छिन भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया। लेकिन, चोर कमजोर दिल वाला था।

चौसा में मोबाईल छपट भाग रहा चोर पकड़ाया, निशानदेही पर छापेमारी में चोरी की बाइक जब्त

- पुलिस के निशाने पर पूरा गिरोह, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

केटी न्यूूज/चौसा

राहगीरों से मोबाईल झपटने तथा बाइक चुराने वाला एक गिरोह मुफस्सिल पुलिस के रडार पर आ गया है। चौसा के स्टेशन रोड से एक युवक को मोबाईल छिन भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले किया। लेकिन, चोर कमजोर दिल वाला था। पुलिस की थोड़ी सी सख्ती में उसने पूरा राज उगल दिया और बताया कि उसके साथ दो अन्य लड़के है जो राह चलते लोगों से मोबाईल झपटने के अलावे बाइक चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है।

उसके निशानदेही पर पुलिस ने चौसा चांदी मोड़ स्थित एक घर में छापेमारी कर चोरी की एक अपाची बाइक बरामद की है, जिसे कुछ दिन पहले बक्सर से चुराया गया था। हालांकि गिरोह के दो शातिर चोर भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी क अनुसार मंगलवार को आरा का एक युवक किसी काम से चौसा आया था। वह टेªन से उतर पैदल ही स्टेशन रोड में मोबाईल से किसी से बात करते हुए आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान एक उचक्का उसका मोबाईल झपट भागनेे लगा।

युवक के शोरगुल करने पर ग्रामीणों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से युवक को मोबाईल भी बरामद हुुआ। जिसके बाद लोगों ने पहले जमकर उसकी धुनाई की फिर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार चोर की पहचान चौसा साईं डेरा के बड़क साह के पुत्र मुजरो साह के रूप में हुई है। वही उसके फरार साथियों में चौसा चांदी मोड़  के रविन्द्र साह का पुत्र राहुल साह और बक्सर चरित्रवन के स्व. छेदी साह का पुत्र छट्ठू साह शामिल है।

पुलिस को राहुल के घर से चोरी की अपाची बाइक मिली है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने इसकी पुुष्टि करते हुए बताया कि फरार चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनका पूरा नेटवर्क पुलिस के रडार पर है। जल्दी ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही, पुलिस की मानें तो चोरों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरी की कई घटनाओं का उद्भेदन हो सकता है।