हर सोमवार और शुक्रवार को लगेगा जनता दरबार, डीएम करेंगे सीधा संवाद
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ को धरातल पर उतारने की दिशा में बक्सर जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। मुख्य सचिव, बिहार सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आलोक में जिला प्रशासन ने आमजनों की रोजमर्रा की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए नियमित जनता दरबार आयोजित करने का निर्णय लिया है।
-- सबका सम्मान-जीवन आसान’ के तहत बक्सर में आमजनों की समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ को धरातल पर उतारने की दिशा में बक्सर जिला प्रशासन ने एक अहम पहल की है। मुख्य सचिव, बिहार सरकार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आलोक में जिला प्रशासन ने आमजनों की रोजमर्रा की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए नियमित जनता दरबार आयोजित करने का निर्णय लिया है।इस निर्णय के तहत अब प्रत्येक सप्ताह दो कार्य दिवस सोमवार और शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे से समाहरणालय, बक्सर में जनता दरबार आयोजित किया जाएगा।जनता दरबार में जिलाधिकारी स्वयं आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित विभागों को त्वरित निष्पादन के निर्देश देंगे।

प्रशासन का उद्देश्य है कि आम नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उनकी शिकायतों का समाधान एक ही मंच से हो सके।जनता दरबार में प्राप्त होने वाले आवेदनों के समुचित निष्पादन के लिए कुमार नचिकेता, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, बक्सर को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि जनता दरबार में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधिवत पंजीबद्ध कराया जाए तथा शिकायतों के समाधान के लिए समयबद्ध और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

वहीं, इस पूरी प्रक्रिया के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी आलोक नारायण वत्स, वरीय उपसमाहर्त्ता, बक्सर को सौंपी गई है।उनकी अनुपस्थिति में रवि बहादुर, वरीय उपसमाहर्त्ता, बक्सर उक्त कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु वरीय पदाधिकारी के रूप में दायित्व निभाएंगे। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता दरबार केवल औपचारिकता न रहकर वास्तविक समाधान का माध्यम बने।इसके अलावा, अपरिहार्य कारणों से यदि निर्धारित दिवस या समय पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति होती है, तो आमजनों से मिलने के लिए उप विकास आयुक्त, बक्सर को अधिकृत किया गया है।

इससे जनता दरबार की निरंतरता बनी रहेगी और लोगों को निराश नहीं होना पड़ेगा।जिला प्रशासन का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत होगा। ‘सबका सम्मानदृजीवन आसान’ के मूल उद्देश्य को साकार करने की दिशा में यह कदम बक्सर जिले के लिए एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक प्रयास माना जा रहा है।

