नंदन के कन्या उच्च विद्यालय में अचानक बीमार पड़ी दर्जनभर छात्राएं, मची अफरा तफरी
डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव स्थित उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय की दर्जनभर छात्राएं अचानक बीमार पड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने उनके अभिभावकों को जानकारी दी तथा गंभीर रूप से बीमार आधा दर्जन छात्राओं को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, वहीं, कुछ छात्राओं का इलाज स्थानीय स्तर पर भी कराए जाने की जानकारी मिली है। बीमार होने वाली सभी छात्राएं वर्ग नौ में पढती है।

केटी न्यूज़/डुमरांव
डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव स्थित उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय की दर्जनभर छात्राएं अचानक बीमार पड़ गई। इसकी जानकारी मिलते ही शिक्षकों में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने उनके अभिभावकों को जानकारी दी तथा गंभीर रूप से बीमार आधा दर्जन छात्राओं को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, वहीं, कुछ छात्राओं का इलाज स्थानीय स्तर पर भी कराए जाने की जानकारी मिली है। बीमार होने वाली सभी छात्राएं वर्ग नौ में पढती है।
बताया जाता है कि सुबह में चेतना सत्र के बाद छात्राएं अचानक बीमार हो गई। सभी पेट व माथा दर्द की शिकायत कर रही थी तथा बेहोश हो जा रही थी। जिन छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया उनमें नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, सुमन कुमारी, सुमंती कुमारी, ज्योति कुमार व निशा कुमारी शामिल है। इसके अलावे कुछ छात्राओं को गांव के एक निजी विद्यालय में भी इलाज करवाया गया।
उनका इलाज करने वाले अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर बिरेन्द्र राम ने बताया कि सभी तेज माथा दर्द व पेट दर्द की शिकायत कर रही थी। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि छात्राओं में कौन सी बीमारी है। हालांकि, उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है।
वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वर चंद प्रसाद, शिक्षक नवनीत श्रीवास्तव, रविकांत अतुल्य, सीके पांडेय आदि ने बताया कि चेतना सत्र के बाद अचानक सभी छात्राएं बीमार हो गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार तत्काल अस्पताल पहंुच छात्राओं की स्थिति का जायजा लिए। इस दौरान एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही पर वे खासे नाराज हो गए तथा उस पर कार्रवाई करने का निर्देश डीएस को दिए।