सिमरी पुलिस नें 100 कॉर्टन शराब के साथ पिकअप किया जब्त, दो गिरफ्तार
सिमरी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप से शराब लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया हैं साथ ही वाहन चालक एवं एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।

केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप से शराब लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया हैं साथ ही वाहन चालक एवं एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना से जानकारी प्राप्त हुआ था की शराब से भरी पिकअप बैन बड़का सिघंपुरा सुंदरपुर मोड़ मार्ग से गुजरने वाली हैं।
जानकारी मिलते ही सुंदरपुर मोड़ के समीप थानाध्यक्ष खुद पुलिस टीम साथ अहले सुबह वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आती हुई एक पिकअप दिखाई दिया। जब उसे रोककर तलाशी ली गई तो फल के दर्जनों खाली कैरेट के पीछे छिपाये 100 कॉर्टन शराब बरामद हुई।
इस मामले में गिरफ्तार तस्करों की पहचान डुमरांव थाना क्षेत्र के कुशुलपुर निवासी राजकुमार पासवान और ओमप्रकाश यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और दोनों आरोपितों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।