बिहार सेंट्रल स्कूल के कैंपस में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर

नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में गुरूवार को मधुमेह दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

बिहार सेंट्रल स्कूल के कैंपस में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर

केटी न्यूज/बक्सर

नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में गुरूवार को मधुमेह दिवस के मौके पर लायंस क्लब ऑफ बक्सर गैंगेज के बैनर तले स्वास्थ्य जांच शिविर सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं उनके अभिभावकों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। 

इस शिविर का उद्घाटन विद्यालय के सचिव सरोज सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने और उसके प्रति सचेत रखने की एक पहल है। विशेष कर स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के लिए। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक व प्रगतिशील समाज में कोई भी बीमारी असाध्य नहीं है। जरूरत है अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की, समय रहते बीमारी की जांच व इलाज से उसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। बच्चों के अभिभावक, बच्चे एवं विद्यालय के शिक्षकों की मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल, रक्तचाप, ब्लड ग्रुप की जांच की गई। कैंप में कुल 285 छात्रों और अभिभावकों की जांच की गई। 

जांच शिविर में जांच के बाद चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शामिल लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एवं उचित खान-पान व संयमित दिनचर्या बनाने के बारे में सलाह दी। अंत में सचिव ने जांच शिविर में शामिल सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया और ऐसे जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लायंस क्लब ऑफ़ बक्सर गैंगेज के अध्यक्ष योगेश कुमार जायसवाल उर्फ़ बॉबी व सचिव शशिभूषण उर्फ़ बुलबुल को साधुवाद दिया। मौके पर सैकड़ो छात्र व अभिभावक मौजूद थे।