मुहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सजग है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी प्रशासन ने इंतजाम कर रखे है। इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च स्थानीय थाने से निकलते हुए नया तालाब रोड, पुराना थाना, शहीद गेट, चूड़ी बाजार, चौक रोड, छठिया पोखरा आदि सड़को से गुजरा। इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने खुद फ्लैग मार्च की कमान संभाली।

मुहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

- एसडीओ ने कहा असामाजिक तत्वों से निपटने का है पूरा इंतजाम

केटी न्यूज/डुमरांव 

मुहर्रम पर्व को लेकर अनुमंडल पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सजग है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी प्रशासन ने इंतजाम कर रखे है। इसे लेकर मंगलवार को स्थानीय शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च स्थानीय थाने से निकलते हुए नया तालाब रोड, पुराना थाना, शहीद गेट, चूड़ी बाजार, चौक रोड, छठिया पोखरा आदि सड़को से गुजरा। इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार ने खुद फ्लैग मार्च की कमान संभाली।

उनके अलावे थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, एसआइ रीतिका कुमारी के अलावे अन्य प्रशासनिक टीम मौजूद रही। इस दौरान एसडीओ ने सुरक्षा के साथ शहर की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। एसडीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से मुस्लिम समाज के लोग मुहर्रम जुलूस निकालेंगे। पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

अखाड़ा कमेटी जुलूस को निर्धारित रूट के अनुसार ही निकाले। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह या आपत्तिजनक संदेश पर प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाए हुई है। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकले और आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ संपन्न हो। इसके साथ थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर विधि-व्यवस्था को लेकर महिला व पुरुष पुलिस बल के जवान तैनात किए जायेंगे।