बक्सर में शर्मनाक चोरी: सड़क दुर्घटना में बेहोश हुआ युवक, मदद करने के बजाए चुरा ली बाइक
- होश आने पर पीड़ित ने मुरार थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर
- शुक्रवार को दिनदहाड़े मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हियां गांव के पास की है घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
संकट में पड़े लोगों की मदद करने से बड़ो कोई धर्म नहीं है। लेकिन इसके उलट मुरार थाना क्षेत्र के मसर्हियां गांव के पास चोरी की एक शर्मनाक वाकए ने इलाके को कलंकित कर दिया है। हुआं यूं कि एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो बेहोश हो गया। लेकिन इस दौरान आस पास में मौजूद अज्ञात लोगों ने उसकी मदद करने तथा उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए उसकी बाइक ही चुरा ली। बाद में जब युवक को स्वतः होश आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक गायब हो चुकी है। इसके बाद वह मुरार थानें अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के ठोरी पांडेयपुर गांव निवासी गोपाल यादव का पुत्र वृजमोहन यादव शुक्रवार को अपनी बाइक बीआर 03ए 5459 से अपने बहन के घर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव गया था। उधर से लौटने के दौरान जैसे ही वह मसर्हियां मोड़ के पास आया कि सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियों के बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया तथा वह बाइक समेत चाट में पलट गया। इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आई थी तथा वह कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया। लेकिन जब होश आया तो उसकी बाइक गायब थी।
काफी खोजबीन के बाद भी जब उसकी बाइक नहीं मिली तो उसने मुरार थानें में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे युवक के बेहोश होने के बाद बाइक चोरी की करतूत की लोग निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त लोगों की तत्काल मदद करनी चाहिए। चोर की करतूत से मानवता शर्मसार हो गई हैं।