220 ग्राम गांजा संग तस्कर गिरफ्तार, पुलिस का ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान तेज
कोरानासराय थाना पुलिस ने नशा माफियाओं पर नकेल कसते हुए बुधवार की सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र में बढ़ती मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने इस बार सीधे तस्करों के ठिकाने पर धावा बोला और 220 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानासराय थाना पुलिस ने नशा माफियाओं पर नकेल कसते हुए बुधवार की सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र में बढ़ती मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने इस बार सीधे तस्करों के ठिकाने पर धावा बोला और 220 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई सुबह 7 बजे की गई। पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिली थी कि मठिला निवासी मंजय यादव पिता—रामाशीष यादव लंबे समय से घर और दुकान से गांजा की अवैध बिक्री करता है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई और बिना समय गंवाए तस्कर के घर और दुकान पर एक साथ छापेमारी की। तलाशी के दौरान 220 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद आरोपी को वहीं से दबोच लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कठोर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने साफ कहा कि नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कोरानासराय थाना पूरी तरह सख्त है और ऐसे अपराधों के लिए किसी भी स्तर पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशा तस्करी सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि समाज की जड़ें खोखली करने वाला अपराध है। अगर किसी को कहीं भी नशा कारोबार की भनक लगे, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने क्षेत्र में नशा कारोबार को लेकर भय का माहौल पैदा कर दिया है और यह संदेश भी साफ हो गया है कि अब अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का ‘जीरो टॉलरेंस’ अभियान और ज्यादा तेज होने वाला है।
