इटाढ़ी में दुकानदार को बेहोश कर उड़ा लिए लाखों रुपये के गहने, जांच में जुटी पुलिस
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में सोने-चांदी की एक दुकान से लगभग लाखों रुपए की देवताओं की लाकेट व मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया। चोरों ने चोरी करने का तरकीब भी ऐसी निकाली की किसी को कुछ भनक तक नहीं लगा।
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में सोने-चांदी की एक दुकान से लगभग लाखों रुपए की देवताओं की लाकेट व मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया। चोरों ने चोरी करने का तरकीब भी ऐसी निकाली की किसी को कुछ भनक तक नहीं लगा।
जिस वक्त चोरी की यह घटना हुई उस समय दुकानदार दुकान में अकेले थे तथा चोर ने उसे बेहोश कर घटना को अंजाम दिया है। होश में आने के बाद पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना मंगलवार को दोपहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी बाजार में स्थानीय निवासी संजय कुमार सोनी की सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। संजय कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान में अकेले थे। इस दौरान चोरी करने वाला ग्राहक बन कर आया जहा मंगलसूत्र दिखाने को कहा। उन्होंने मंगलसूत्र के साथ सोने के लॉकेट अलग-अलग वेरायटी का दिखाने के लिए दो डिब्बे दिखाए। तभी दुकानदार को उसने ने बेहोशी की दवा सुघाकर बेहोश कर दिया और दो डिब्बा में रखे सोने के जेवरात लेकर चलते बना। इस घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस चोर की शिनाख्त व मामले के उद्भेदन के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। दुकानदार ने बताया कि एक डिब्बा देवता का लाकेट व दुसरा डिब्बा में एक दर्जन सोने के मंगलसूत्र था, जिसे चोर लेकर फरार हो गया है।
इस सम्बंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है। वही सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे है। उन्होंने प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बताया।