यूपी से तस्करी कर लाई जा रही गोवंश से लदी ट्रक जब्त, चालक खलासी फरार

बक्सर में पशुतस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नगर थाने की पुलिस ने गोलंबर के समीप से एक ट्रक पर लदे 19 सांढ़ व पांच बिना दूध देने वाली गाय समेत कुल 24 गोवंश को पकड़ा है, जिनमें एक की मौत वाहन में ही हो गई थी। हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक व खलासी मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहे।

यूपी से तस्करी कर लाई जा रही गोवंश से लदी ट्रक जब्त, चालक खलासी फरार

-- बक्सर नगर थाने की टीम को गोलंबर के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली सफलता

-- 19 सांढ़ व पांच बिना दूध देने वाली गाय समेत लदे थे 24 गोवंश, एक की हो चुकी थी मौत

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर में पशुतस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नगर थाने की पुलिस ने गोलंबर के समीप से एक ट्रक पर लदे 19 सांढ़ व पांच बिना दूध देने वाली गाय समेत कुल 24 गोवंश को पकड़ा है, जिनमें एक की मौत वाहन में ही हो गई थी। हालांकि, इस दौरान ट्रक चालक व खलासी मौके का फायदा उठा भागने में सफल रहे। 

पुलिस बरामद गोवंश को आदर्श गौशाला में सुरक्षित रखवा तस्करों की शिनाख्त व धर पकड़ में जुट गई है। हालांकि, ट्रक पर रजिस्टेªशन नंबर अंकित नहीं होने के कारण पुलिस को तस्करों तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ेगी। 

पशुओं को यूपी से तस्करी कर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाए जाने की जानकारी मिली है। बरामद पशुओं में एक भी दुधारू नहीं है, जिससे इस बात के प्रमाण मिल रहे है कि उन्हें अवैध तरीके से वधशाला पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बक्सर में मुश्तैद पुलिस ने पशु तस्करों के मंसूबे को फेल कर दिया है। 

-- यूपी से तस्करी कर लाई जा रही थी गोवंवश

मिली जानकारी के अनुसार गोवंश के उक्त खेप को यूपी से वीर कुंवर सिंह सेतु के रास्ते लाया गया था। संयोग से उसी समय गोलंबर के पास स्थानीय पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। पुलिस को देखते ही कुछ दूर पहले ही ट्रक खड़ी कर उसके चालक व खलासी फरार हो गए। इधर शक के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक की पड़ताल की तो उसमें गोवंश भरे थे, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया तथा गोवंश को सुरक्षित उतरवा उसे आदर्श गौशाल पहुंचाया, वहीं एक गाय की मौत हो चुकी थी। 

-- ट्रक में नहीं मिला फिटनेस व खरीब बिक्री का प्रमाण पत्र

पुलिस ने जब ट्रक के केबिन को खंगाला तो उसमें पशुओं के फिटनेस प्रमाण पत्र, खरीद बिक्री के प्रमाण पत्र समेत अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। यहीं नहीं बल्कि ट्रक के अंदर गोवंश के चारे-पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। पशुओं को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें कई दिनों से चारा-पानी नहीं मिला था। सभी पशु भूख व प्यास से बेहाल थे।

-- मजबूत है पशु तस्करो का नेटवर्क

जानकारों की मानें तो जिले में पशु तस्करों का नेटवर्क काफी मजबूत है। यहां सक्रिय पशु तस्कर यूपी से पशुओं की तस्करी कर लाते है तथा उसे बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल तक बिक्री करते है। जानकार बताते है कि पशु तस्कर इन पशुओं को बंगाल के वधशाल तक पहुंचाने का ठेका लेते है। यहीं कारण है कि बूढ़ी व बांझ पशुओं के साथ ही सांढ़ भी पशु तस्करों की नजरों से नहीं बच पाते है। मंगलवार को इसका प्रमाण भी बक्सर में मिल गया।

जानकारों का कहना है कि यह खेल वर्षों से चल रहा है, बावजूद स्थानीय प्रशासन की उदासीनता से इस पर लगाम नहीं लग पा रहा है।  वहीं, जानकारों की मानें तो जिले के चौसा व सिमरी प्रखंड के मझवारी में आयोजित होने वाला सप्ताहिक पशुमेला पशु तस्करी का बड़ा जरिया बन गया है। जहां, से नियमित तौर पर पशुओं की बड़ी खेप बंगाल भेजा जाता है। 

बयान

वाहन जांच अभियान के दौरान गोलंबर के समीप से गोवंश लदी एक ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक पर 23 जिंदा व एक मृत गोवंश मिला है। जीवित पशुओं को रख रखाव के लिए आदर्श गौशाला भेजा गया है। तस्करों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।