दिव्यांगों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सराहनीय निर्णय रू बक्सर जिला दिव्यांग संघ ने दी बधाई
बक्सर जिला दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा ने बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिव्यांग हित में लिए गए निर्णयों के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रहे हैं, जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है।

केटी न्यूज/डुमरांव।
बक्सर जिला दिव्यांग संघ के जिला अध्यक्ष अगस्त उपाध्याय उर्फ छोटू बाबा ने बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिव्यांग हित में लिए गए निर्णयों के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रहे हैं, जिसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच रहा है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बिहार सरकार से 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को भी मोटर चालित रिक्शा योजना का लाभ दिए जाने की मांग की थी। सरकार द्वारा इस मांग को स्वीकृति दिए जाने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई छोटे नेता इसे अपनी पहल बता रहे हैं, लेकिन यह उपलब्धि बक्सर जिला दिव्यांग संघ की सतत कोशिशों का परिणाम है।
इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष विशोका नन्द चन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई हैं। कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष राकेश राय, डुमरांव प्रखंड अध्यक्ष विष्णु कुमार, विकास प्रसाद, डीपीओ ज्योति कुमारी दुबे, अंजली कुमारी, सोनी देवी, जितेन्द्र पांडे, किताबुद्दीन, आनंद कुमार, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग साथी उपस्थित रहे।
अगस्त उपाध्याय ने राज्य सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द राज्य दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए और दिव्यांग मित्रों की बहाली प्रारंभ की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में दिव्यांग आरक्षण लागू किया जाए ताकि दिव्यांग वर्ग की राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके।