गिरधर बरांव में चोरों की नजर कृषि ट्रांसफार्मर के तेल पर, किसान परेशान
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव में इन दिनों चोरों की नजर कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफार्मरों के तेल पर टिकी हुई है। बीते दो सप्ताह के अंदर पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे गांव के किसान परेशान हैं। ट्रांसफार्मर से तेल निकाल लेने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप हो जाता है। धान की रोपनी के इस महत्वपूर्ण समय में बिजली संकट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

-- दो सप्ताह में पांच ट्रांसफार्मरों से सामने आ चुकी है तेल चोरी की घटना
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गिरधर बरांव गांव में इन दिनों चोरों की नजर कृषि कार्य के लिए लगे ट्रांसफार्मरों के तेल पर टिकी हुई है। बीते दो सप्ताह के अंदर पांच ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे गांव के किसान परेशान हैं। ट्रांसफार्मर से तेल निकाल लेने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे सिंचाई कार्य पूरी तरह ठप हो जाता है। धान की रोपनी के इस महत्वपूर्ण समय में बिजली संकट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
गांव के किसान लाल जी सिंह, हरेंद्र यादव, बिहारी लाल यादव, अरविंद कुमार, सरल यादव, अरुण सिंह पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, जिला पार्षद सदस्य राजीव कुमार उर्फ राजू यादव ने बताया कि पहले वे सोचते थे कि बिजली की आपूर्ति में तकनीकी समस्या होगी, लेकिन बाद में जब लगातार ट्रांसफार्मर खराब होने लगे तो जांच में सामने आया कि ट्रांसफार्मर का तेल ही चोरी हो रहा है। कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर के आसपास तेल बिखरा हुआ पाया गया।
किसानों ने आशंका जताई है कि यह कार्य किसी सुनियोजित गिरोह का हो सकता है, जो रात्रि में सुनसान इलाकों में ट्रांसफार्मरों से तेल निकाल लेते हैं और उसे बेच देते हैं। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि इस दिशा में तत्काल कार्रवाई की जाए और ऐसे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
इस संबंध में जेई अवनीश कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है और जल्द ही तकनीकी निगरानी के उपायों से समस्या पर नियंत्रण पाया जाएगा। वहीं, सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।