बैंक में पैसा जमा करने आए उपभोक्ता से 36 हजार रूपए ले भागे उचक्के
- बोला पीड़ित उचक्कों ने मेरे मुंह पर गमछा छाड़ा, इसके बाद कुछ पता नहीं चला
केटी न्यूज/ डुमरांव
डुमरांव के बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में बुधवार को दो उचक्कों ने रूपया जमा करने आए एक किशोर से 36 हजार रूपए की उचक्कई कर ली है। पीड़ित की मानें तो उचक्कों ने पहले उसके पैसों को बड़े नोटों में बदलने का आग्रह किए। लेकिन जब किशोर ने उनकी बातों को अनसुना कर दिया तो एक उचक्का ने उसके मुंह पर गमछा छाड़ दिया। इसके बाद इसे कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद जब यह संभला तो इसके हाथ में 40 हजार के बदले मात्र 4 हजार रूपए ही शेष रह गए थे। जाहिर है उचक्के 36 हजार रूपए लेकर भागने में सफल हो गए थे।
इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर डुमरांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज में उपभोक्ता के शिकायतों की पुष्टि भी हुई है। बता दें कि स्टेशन रोड में लजीज बेकरी का संचालन करने वाले नगर के ढेलवानी मोहल्ला के मो मेराज बुधवार को सुबह करीब 11 बजे अपने छोटे भाई 15 वर्षीय मारूफ उर्फ बब्लू को बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए 40 हजार रूपया दिया था। मारूफ पैसों को लेकर बैंक परिसर पहुंचा।
वह फार्म भर रहा था इसी दौरान दो युवक उसके पास आए तथा कहे कि आप हमें चेंज दे दिजीए। लेकिन मारूफ ने उन्हें साफ मना कर दिया। इसी दौरान एक उचक्का उसके चेहरे पर गमछा छाड़ दिया। जिससे यह कुछ देर के लिए सुध बुध खो बैठा। माना जा रहा है कि गमछे में कोई नशीला पदार्थ होगा। वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। जिसमें दो युवक किशोर से पैसा लेते साफ देखे जा रहे है। इस संबंध में डुमरांव थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उचक्कों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।