पिकअप चुरा भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

पिकअप चुरा भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द

- फरवरी में पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सरका भागा था पकड़ा गया चोर, लोडेड कट्टा व दो कारतूस बरामद

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

शनिवार को नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव के पास एक चोर दिनदहाड़े पिकअप चुराकर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों ने थोड़ी दूर जाते ही दौड़ाकर पकड़ लिया। उसकी धुनाई कर ग्रामीणों उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। उसके पास से एक लोडेड कट्टा, दो कारतूस तथा एक मोबाईल बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोर इसी वर्ष 12 फरवरी को शराब के साथ नैनीजोर पुलिस के हत्थे चढ़ा था। लेकिन वह शौच के बहाने हथकड़ी सरका भाग गया था। पुलिस को पिछले आठ महीने से उसकी तलाश थी। इसी दौरान शनिवार को वह पिकअप चोरी करते पकड़ा गया। गिरफ्तार चोर की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर इंग्लिश गांव के संदीप कुमार यादव पिता हरिनाथ यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी हरिशंकर चौधरी का पुत्र गणेश चौधरी पिकअप चलाता है तथा शनिवार को वह अपनी पिकअप पर मवेशी लाद महुआर गया था। महुआर से मवेशी उतार लौटने के दौरान रास्ते में वह पेशाब करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दिया। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे, उनमें से एक उतरकर तेजी से पिकअप के अंदर गया तथा उसे स्टार्ट कर भागने लगा। इसे देख पिकअप चालक शोर मचाते हुए उसका पीछा किया। ग्रामीणों ने जब माजरा समझा तो दौड़ाकर पिकअप रूकवा चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसी दौरान महुआर में नैनीजोर थाने के एएसआई अजय कुमार पांडेय गश्त अभियान चला रहे थे। ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर गश्ती टीम को सुपुर्द कर दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस तथा एक मोबाईल फोन बरामद हुआ है। नैनीजोर थानाध्यक्ष मो फिरोज अली ने बताया कि ग्रामीणों ने पिकअप चुरा भाग रहे चोर को पकड़ पुलिस को सौंपा है। वह पूर्व में शराब के साथ पकड़ा गया था, लेकिन हथकड़ी सरका भाग निकला था। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।