असम से दो करोड़ रूपए की ब्राउन सुगर लेकर सिमरी आर रहे तस्कर को एसपी की तत्परता से पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

बक्सर पुलिस ने मादक पदार्थों की अंतर्राज्जीय तस्करी को बेनकाब करते हुए दो करोड़ रूपए मूल्य की ब्राउन सुगर के साथ अंतर्राज्जीय गिरोह के दो तस्करों को दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार तस्करों में एक असम का जबकि दूसरा सिमरी का रहने वाला है। पुलिस को यह सफलता नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर व सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव से मिली है। शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

असम से दो करोड़ रूपए की ब्राउन सुगर लेकर सिमरी आर रहे तस्कर को एसपी की तत्परता से पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

-- बक्सर पुलिस कार्यालय में एसपी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर दी जानकारी

-- गुप्त सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में नया भोजपुर व सिमरी से बरामद हुआ था 4.80 ग्राम ब्राउन सुगर

-- असम से जुड़े है तस्करों के तार, असम पुलिस से संपर्क स्थापित कर अपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर पुलिस ने मादक पदार्थों की अंतर्राज्जीय तस्करी को बेनकाब करते हुए दो करोड़ रूपए मूल्य की ब्राउन सुगर के साथ अंतर्राज्जीय गिरोह के दो तस्करों को दबोचने में सफलता पाई है। गिरफ्तार तस्करों में एक असम का जबकि दूसरा सिमरी का रहने वाला है। पुलिस को यह सफलता नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर व सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव से मिली है। शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।  गिरफ्तार तस्करों में असम के होजाई जिले के लंका थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी प्रेमा पंडित पिता स्व. संतोष पंडित तथा सिमरी थाना क्षेत्र के स्थानीय दुधीपट्टी गांव निवासी उमाकांत गुप्ता पिता अनंत गुप्ता शामिल है। प्रेमा के पास से 322 ग्राम तथा उमाकांत के पास से 158 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ है। 

प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर असम से ब्राउन सुगर की खेप लेकर आ रहा है तथा वह सिमरी जाने वाला है। इस सूचना पर एसपी ने डुमरांव एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया। इसके बाद गठित टीम ने पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से पुराना भोजपुर तक जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया तथा जब तलाशी ली तो उसके पास से 322 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लाई और पूछताछ की। इस दौरान उसने बताया कि उसे यह खेप उसी के गांव के राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी ने दी है तथा इसे सिमरी दुधीपट्टी के उमाकांत गुप्ता के पास देना था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सिमरी पुलिस के सहयोग से तत्काल दुधीपट्टी स्थित उमाकांत गुप्ता के घर छापेमारी की जहां, से 158 ग्राम ब्राउन सुगर मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

-- अंतर्राज्जीय गिरोह से जुड़ा है तार

एसपी ने बताया बरामद ब्राउन सुगर का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रूपए है, जबकि दोनों तस्कर अंतर्राज्जीय गिरोह से जुड़े है। उन्होंने बताया कि दोनों के अपराधिक रिकार्ड को खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि इसके लिए असम पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए असम के प्रेमा पंडित पर असम में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है कि नहीं। 

-- बरामद मोबाइल से खुलेगा तस्करी को राज

पुलिस ने तस्करो के पास से ब्राउन सुगर की खेप के साथ ही एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि तस्करों का राज खोलने के लिए यह मोबाईल अहम सुराग हो सकता है। पुलिस उक्त मोबाईल को जब्त कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाईल का कॉल डिटेल्स मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों को बेनकाब कर सकता है।  

-- सम्मानित किए जाएंगे टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

एसपी ने इसे बड़ी उपलब्धि मानते हुए कहा कि तस्करों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा।  बता दें कि इस टीम में डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार के अलावे नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, नया भोजपुर थाने के गुलो तांती, मो. शाहिद, विनय कुमार, डीआईयू टीम व सशस्त्र बल शामिल थे।