आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न तरीके से नियम तोड़ने वाले 79 लोगों से वसूला 34 हजार 700 रूपए जुर्माना

आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, विभिन्न तरीके से नियम तोड़ने वाले 79 लोगों से वसूला 34 हजार 700 रूपए जुर्माना

- आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक के नेतृत्व में चला अभियान

केटी न्यूज/बक्सर

टेªन में बिना टिकट यात्र करने वाले अवैध तरीके से महिला व दिव्यांग बोगियों में बैठने वालें यात्रियों के साथ ही रेलवे टैªक पार करने तथा नो पार्किंग जोन में बाइक व ई रिक्शा खड़ा करने वाले कुल 79 लोगों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ा। जिनसे कुल 34 हजार 700 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

जुर्माना के लिए बक्सर स्टेशन पर ही रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी आरा शैल ने कैंप कोर्ट का आयोजन किया। जहां सभी से जुर्माना लिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलवे अधिनियम ड्राइव के तहत यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक को अनधिकृत रूप से पार करने के आरोप में 21 को, नो पार्किंग में बाइक खड़ा करने वाले 38, ई रिक्शा खड़ा करने वाले नौ तथा महिला बोगी में

सफर करने वाले 8 व दिव्यांग बोगी अवैध रूप से खान पान सामग्री बेचने वाले तीन वेंडरों समेत कुल 79 लोगों को पकड़ा गया। सभी को कैंप कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां जुर्माना देने के बाद छोड़ा गया। इस अभियान में इंस्पेक्टर दीपक के साथ ही एसआई विजेंद्र मुवाल, एएसआई सुबोध कुमार, आरक्षी आनंद बहादुर सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, सर्वेश यादव समेत कई अन्य कर्मी शामिल थे।

गौरतलब है कि यह अभियान सोमवार को भी चलाया गया था। आरपीएफ की इस कार्रवाई से बक्सर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों, टैªक पार करने तथा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वालों में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।