शिक्षा व पर्यावरण संदेश के साथ मनाया गया डीके कॉलेज प्राचार्या का जन्मदिन
डीके कॉलेज, डुमरांव की प्राचार्या डॉ. वीणा अमृत का जन्मदिन छात्र राजद की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र नेताओं व शिक्षकों ने मिलकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत केक काटकर हुई और इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव।
डीके कॉलेज, डुमरांव की प्राचार्या डॉ. वीणा अमृत का जन्मदिन छात्र राजद की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र नेताओं व शिक्षकों ने मिलकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह की शुरुआत केक काटकर हुई और इसके बाद पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
जन्मदिन समारोह में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्रधान महासचिव अभिषेक यादव उर्फ जंगली यादव, डीके कॉलेज अध्यक्ष मनीष यादव, छात्र नेता आशीष यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष राजू खान, युवा नेता सोनू यादव, राहुल यादव, आयुष यादव, पप्पू यादव और सुनील कुमार समेत अन्य छात्र-नेता और गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. वीणा अमृत न केवल एक कुशल प्राचार्या हैं, बल्कि शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। सभी ने उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की भी प्रेरणा देते हैं।
पौधरोपण के माध्यम से समारोह को और भी सार्थक बनाया गया। छात्र नेताओं ने कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य का प्रतीक है। मौके पर मौजूद लोगों ने प्राचार्या को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।