अनुमंडल पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह संपन्न, जमकर उड़े अबीर गुलाल
शुक्रवार को डुमरांव अनुमंडल पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए। पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा गले मिल होली की बधााई दी। इस मौके पर कई राजनीतिक दलों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग भी मौजूद थे।
- नया थाना के पीछे स्थित एक निजी हॉल में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को डुमरांव अनुमंडल पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जमकर अबीर गुलाल उड़ाए गए। पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा गले मिल होली की बधााई दी। इस मौके पर कई राजनीतिक दलों व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन नया थाना के पीछे स्थित एक निजी हॉल में हुआ था।
वक्ताओं ने होली को आपसी मेल जोल बढ़ाने वाला तथा दुश्मनों को भी गले लगाने वाला त्योहार बताया। इस मौके पर कई लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किए तथा परंपरागत होली तथा आज के होली में आए बदलाव पर चर्चा की। तय किया गया कि यह आयोजन हर साल किया जाएगा। वही, अगले साल इसे और वृहत रूप से मनाने पर सहमति बनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार ओझा ने व संचालन तेज तर्रार युवा पत्रकार रविशंकर श्रीवास्तव ने किया।
मौके पर संरक्षक मंडल के श्रीकांत दूबे, अनिल ओझा, अशोक कुमार, अरूण कुमार विक्रांत, दिनेश ओझा के अलावे रंजीत कुमार पांडेय, अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे, संजय कुमार, नवीन पाठक, रजनीकांत दूबे, संजीव दूबे, जयप्रकाश मिश्र, आलोक कुमार सिन्हा, सुजीत कुमार उर्फ मंटू, अनीश पाठक, प्रकाश कुमार बादल, अमित ओझा, सुजीत कुमार, दिनेश राय, सुंदरलाल, अशोक कुमार, अरूण कुमार सिंह, आलोक सिन्हा,
विनय पाठक, चंद्रशेखर सिंह, सुजीत कुमार मंटू, सर्वेश पांडेय, अविनाश त्रिपाठी उर्फ बप्पी, भोला पाठक, विजय प्रताप सिंह आदि पत्रकारों के अलावे माले के चर्चित मजदूर नेता संजय शर्मा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, रेड क्रास सोसायटी के पूर्व मानद सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता समेत कई अन्य पत्रकार, सामाजिक व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे।