बीएसएपी- 4 के प्रशिक्षु जवानों ने सीखा अगलगी से बचाव का तरीका, फायर ब्रिगेड ने आयोजित किया था माकड्रिल

बीएसएपी- 4 के प्रशिक्षु जवानों ने सीखा अगलगी से बचाव का तरीका, फायर ब्रिगेड ने आयोजित किया था माकड्रिल

- अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने माकड्रिल कर बताए आग पर काबू पाने के तरीकें

केटी न्यूज/डुमरांव

हरियाणा फॉर्म स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल- 4 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु जवानों को अगलगी से बचाव के तरीके बताए गए। फायर ब्रिगेड द्वारा एक जागरूकता कैंप का आयोजन कर जवानों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान उन्हें अग्निशमन के प्रकार एवं उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा मॉक ड्रिल कर उन्हें व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व

जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार व डुमरांव अनुमंडल के अग्निशमन पदाधिकारी बृजकुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने माकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षु जवानों को अग्निशमन से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी और अगलगी से बचाव के तरीकों को सिखाया। जवानों तथा बीएसएपी -4 के अधिकारियों को अग्निकांड से बचाव के

लिए तत्पर रहने के प्रति जागरूकर भी किया गया। प्रशिक्षु जवानों तथा अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि प्रशिक्षण में दी गई जानकारियां जीवन में बहुत काम आने वाली है। इस जानकारी के बाद समय रहते हम अग्निकांड की बड़ी दुर्घटना को रोक सकते हैं। मौके पर बीएसएपी- 4 के कमांडेंट वीणा कुमारी और एमपीटीसी के समादेष्टा सहित कई अधिकारी शामिल रहे। अग्निशमन पदाधिकारी ने कहा आमलोगों की सुरक्षा के लिहाज से माकड्रिल की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी, ताकि आसानी पूर्वक आग पर काबू पाया जा सके।