लोक अदालत में 354 मामलों का हुआ निष्पादन

लोक अदालत में 354 मामलों का हुआ निष्पादन

- प्रखंड कार्यालय के सभागार में लगाया गया था लोक अदालत

केटी न्यूज/डुमरांव 

प्रखंड कार्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत लगाया गया था। इस लोक अदालत में कुल 354 मामलों का निष्पादन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण पटना के तत्वावधान में किया गया। इसमें डुमरांव, केसठ, नावानगर अंचलों के सभी तरह के विवादों का निटपटारा किया गया।

केश के निपटारा होने लोगों में काफी खुशी थी। इस चलंत लोक अदालत में पीठासीन अधिकारी के रूप में पूर्व न्यायधीश बलराम सिंह, न्यायधीश सदस्य रूखसाना बेगम, समाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर मिश्र, पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी अनीशा भारती, संजीव कुमार, उपेन्द्र सिंह, दिप्ती पांडेय, रामेश्वर राय मौजूद रहे। दिनभर चले इस लोक अदालत में डुमरांव अंचल से 10, केसठ अंचल से 6, नावानगर से 8, नावानगर के ही निलाम पत्र वाद 9, डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के 107 द.प्र.स. के कुल 321 मामलों का निष्पादन हुआ।

चलंत लोक आदालत के पीठासीन पदाधिकारी ने बताया की यह कार्यक्रम बक्सर जिले में दो दिनों से चल रहा है। इसमें अपने क्षेत्र के और अपनी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, बैंक ऋण, इंश्योरेंस आदि मामले सुलह के आधार पर निष्पादन किए गए। बताया गया की इस आधार को बनाकर कोई आवेदन दे सकता है। इसका आयोजन जिल में 26 जून 2024 से ही शुरू है जो 28 जून को समाप्त होगा।