रामजी राम हत्यकांड, पत्नी ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, तीन गिरफ्तार

पुराना भोजपुर के रामजी राम हत्याकांड में पत्नी शोभा देवी ने एक ही परिवार के पांच लोगों को नामजद करते हुए नया भोजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रामजी राम हत्यकांड, पत्नी ने पांच के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर, तीन गिरफ्तार

- धुआं सुलगाने के विवाद में पड़ोसियों ने पटक-पटक व पिट पिटकर की थी रामजी की हत्या, पत्नी का आरोप तीन दिन पहले भी दिए थे हत्या की धमकी, फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

केटी न्यूज/डुमरांव

पुराना भोजपुर के रामजी राम हत्याकांड में पत्नी शोभा देवी ने एक ही परिवार के पांच लोगों को नामजद करते हुए नया भोजपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार चल रहे दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

बता दें कि बुधवार की देर शाम पुराना भोजपुर दलित बस्ती निवासी रामजी राम धुआं सुलगा रहा था, जिसका विरोध पड़ोसियों ने किया तथा इसी बात पर उपजे विवाद में पड़ोसियों ने पटक-पटक व लात घूसों से पिट उसकी निर्मम हत्या कर दी। 

इस मामले में उसकी पत्नी ने झलकू राम, उसके पिता लालमुनी राम, माता प्रमिला देवी, लालमुनी के भाई साधु राम व उसकी पत्नी धर्मशीला देवी को नामजद किया है। पुलिस ने झलकू, प्रमिला व लालमुनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साधु राम तथा उसकी पत्नी धर्मशीला देवी फरार हो गए है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने इस बात का जिक्र किया है कि आरोपित अपराधिक प्रवृति के है तथा उनपर पूर्व में भी डकैती का मामला दर्ज है। वहीं, उसने इस बात का जिक्र भी किया है कि तीन दिन पूर्व झलकू ने मेरे पति की हत्या करने की धमकी दी थी।

दूसरी तरफ इस घटना के बाद से गांव में गुटीय तनाव कायम है। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रित है। नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है। अबतक तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, फरार चल रहे दो आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुत्र की मौत के बाद पति की हत्या से बदहवास है शोभा

इस घटना के बाद से मृतक रामजी राम की पत्नी शोभा बदहवास हो गई है। बता दें कि उसका इकलौता पुत्र कोरोना की भेंट चढ़ चुका है, जबकि घर में उसके अलावे सिर्फ एक जवान बेटी बची है। जिसकी शादी की चिंता के साथ ही दो वक्त की रोटी की समस्या भी अब उसके समक्ष खड़ी हो गई है। यहीं, कारण है कि घटना के बाद से उसके आंसू नहीं थम रहे है।

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि मृतक बकरी पालन व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, लेकिन उसकी हत्या के बाद अब उसकी विधवा व बेटी के समक्ष चुनौतियों का पहाड़ खड़ा हो गया है।