वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा करीब चार लाख की राशि

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा करीब चार लाख की राशि

केटी न्यूज/डुमरांव 

लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर डुमरांव अनुमंडल की प्रशासनिक टीम आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने में जुट गयी है। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग चलाकर नगदी व मादक पदार्थों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 120 स्थित स्थानीय थाने के समीप सड़क पर डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनीशा राणा व सीओ शमन प्रकाश के नेतृत्व में वाहनों की गहन तलाशी ली गयी।

इस दौरान दो चारपहिया वाहनों व एक बाइक से तीन लीाख 98 हजार 500 रुपये की बड़ी नगद राशि बरामद की गयी है। वाहन चालकों द्वारा नगद राशि के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर इसे जब्त कर लिया गया। बताया जाता है कि आचार संहिता का पालन कराने को लेकर डुमरांव पुलिस की टीम शहर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस की टीम ने दो चारपहिया वाहनों व एक बाइक से करीब चार लाख रुपये जब्त किये।

इस संबंध में किसी भी वाहन चालकों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मजिस्ट्रेट सह सीओ द्वारा इन रुपयों को जब्त कर स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा ने बताई कि दो पिकअप वैन तथा एक बाइक से यह राशि बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है।