डुमरांव में दूसरे दिन भी पकड़े गए सैकड़ो बंदर, शहरवासी खुश
- कई दशकों से बंदरों के आतंक से परेशान है डुमरांव के लोग
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में रविवार को भी बंदर पकड़ने का अभियान जारी रहा। दूसरे दिन भी सैकड़ो बंदरों को पकड़ा गया, जिन्हें रोहतास के पहाड़ी जंगलों में छोड़ा जाएगा। जबलपुर से बंदरों को रेस्क्यू करने आई टीम काफी तेजी से बंदरों को पकड़ रही है।
जिसे देख शहरवासी काफी खुश नजर आ रहे है। बता दें कि डुमरांव नगर परिषद बंदरों का रेस्क्यू करवा उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़वा रही है। बंदरों को वन विभाग के रेंजर के देखरेख में रोहतास के पहाड़ी जंगलों में छोड़ा जा रहा है। इधर दो दिनों से बंदरों को पकड़े जाने से शहरवासी खुश नजर आ रहे है।
लोगों ने इस काम के लिए नगर परिषद के चेयरमैन सुनीता गुप्ता तथा उनके पुत्र सह प्रतिनिधि सुमित गुप्ता को धन्यवाद दिया है। बता दें कि डुमरांव में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया था। शरारती बंदरों के कारण कई मोहल्लों में लोग अपने छतों पर जाने से भी कतराते थे।
वही कई बार बंदर आक्रामक रूख अख्तियार कर लोगों को नोच या काटकर जख्मी कर देते थे। जिससे उनमें रैबिज फैलने का खतरा बना हुआ था। चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी इलाकों से बंदरों के पकड़े जाने तक यह अभियान जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस काम के लिए नगर परिषद लोगों से शुल्क नहीं ले रही है, बल्कि यह नगर परिषद प्रशासन अपने खर्चे से करवा रही है। गौरतलब है कि इसके पहले भी यह अभियान शुरू हुआ था, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद इसे बंद कर दिया गया था।