डुमरांव के चर्चित चिकित्सक रहे डॉ. अनिल कुमार की 11वी पूण्यतिथि मनी
- मौके पर उनके पुत्र डॉ. शैलेश श्रीवास्तव ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के प्रसिद्ध चिकित्सक व राज अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रहे स्व. डॉ अनिल कुमार की 11 वीं पूण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। पूण्यतिथि पर उनके पुत्र डा. शैलेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने निजी क्लीनिक में एक समारोह आयोजित कर 100 जरूतमंदों के बीच कंबल वितरीत किया। कार्यक्रम की शुरूआत स्व. डॉ. कुमार के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर मुफ्त मेडिकल शिविर भी चलाया तथा लोगों की जांच पड़ताल कर उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सलाह दी। खासकर शीतलहर व ठंड से बचाव संबंधित बातों की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले। उन्होंने लोगों से पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने,
गर्म खाना व गर्म पानी पीने की सलाह दी और कहा कि अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि समाज सेवा की भावना मुझे मेरे पिता से मिली है। बता दें कि डॉ. अनिल कुमार राज अस्पताल का मुख्य चिकित्सक रहते
हुए मरीजों के बेहतर इलाज के साथ ही अपने व्यवहार कुशलता के लिए चर्चित रहे। पिता नक्शे कदम पर चलने तथा मानवता की सेवा जैसे कार्यों के लिए पूर्व पार्षद आदि ने डॉ. शैलेश कुमार की सराहना की। इस मौके पर डॉ शशि भूषण श्रीवास्तव,
पूर्व पार्षद अरविंद शर्मा, डॉ शिल्पी, आयांश, अनायशा, ब्रह्मेश्वर मिश्र, हरेन्द्र कुमार सिंह, सुखराम यादव, अनिल कुमार गुप्ता, त्रिलोकी कुमार,शैलेन्द्र राजू आदि मौजूद रहे।