22 जनवरी तक मंदिरों की सुरक्षा में अलर्ट रहे पुलिसकर्मी - एसपी
- क्राइम मीटिंग में शराब तस्करी पर लगाम लगाने व फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का मिला निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार की शाम एसपी मनीष कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा सह क्राइम मीटिंग किया। यह बैठक कार्यालय कक्ष में हुआ था। देर शाम शुरू हुए इस बैठक में एसपी ने 22 जनवरी को राममूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने
तथा मंदिरों तथा अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि ऐसे समय में उपद्रवी तत्व सक्रिय हो जाते है। एसपी ने कहा कि समय रहते ऐसे तत्वों पर लगाम लगाना होगा। एसपी ने सभी थानेदारों को बारी-बारी से मुखातिब हो उनके थाना में लंबित कांडो की
जानकारी ली तथा कांडो के समय से निष्पादन तथा फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को शराब तस्करी पर लगाम लगाने तथा जमीन विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित निष्पादन करने को कहा। उन्होंने गंगा किनारे के सभी थानेदारों को हिदायत देते हुए कहा कि घने कोहरे में गंगा के रास्ते शराब कारोबारियों के हलचल तेज हो जाती है।
वही चोरी की भी घटनाएं रात को होने लगती है। एसपी ने कुहासा में वाहन चेकिंग व शराब कारोबारी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैंक चेकिंग, एटीएम चेकिंग वह ज्वेलरी दुकानों के आसपास भी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। मीटिंग में मुख्यालय डीएसपी
असफाक अंसारी, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सदर डीएसपी धीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अमीषा राणा व इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर उमेश चंद्रा के अलावा सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।