अधर में लटका वेंडिंग जोन निर्माण का मामला, नप उदासीन

अधर में लटका वेंडिंग जोन निर्माण का मामला, नप उदासीन

- विभाग ने वापस ली आवंटित की गयी राशि, पांच वर्ष बाद भी नही शुरू हुआ काम

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहरी फुटपथियों के जीवनयापन के लिए बनाये जाने वाले वेंडिंग जोन का मामला पिछले पांच वर्षों से अधर में लटका हुआ है। नगर विकास व आवास विभाग ने इस योजना की नवनिर्माण के लिए करीब 31 लाख की राशि स्वीकृत की थी। विभाग ने टेंडर निकाले जाने के बाद 15 लाख 50 हजार की

राशि आवंटित भी की थी, जिसे समय गुजरने के बाद विभाग ने वापस लें लिया। ऐसी स्थिति में सड़कों किनारे गुजर-बसर करने वाले फुटपाथी दुकानदारों की आंखे वेंडिंग जोन के छत के नीचे बैठने के लिए पथराने लगी है। पूर्व में शहरी फुटपाथियों की मांग के बाद नगर परिषद प्रशासन ने इस योजना को क्रियान्वयन के लिए पुरजोर वकालत किया था। इस योजना से शहर के करीब 70 गरीब परिवारों को

जोड़ा जाना था ताकि यह परिवार एक छत के नीचे बैठ कर अपना व्यवसाय कर सके। फुटपाथियों ने बताया कि वेंडिंग जोन के कामों में हो रही विलंब से गरीबो के बीच आक्रोश पनप रहा है। गरीब सशंकित है कि उनके सपने कब साकार होंगे। फुटपाथियों ने नप के इस स्थिलता पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।वेंडिंग जोन के निर्माण में 31 लाख 20 हजार की लागत आनी थी,

जिसमें करीब 70 दुकानों का पहले फेज में निर्माण कराया जाना था। इसके लिए नया थाना के समीप बस पड़ाव की भूमि पर 755 हेक्टेयर भूमि को आवंटित भी की गयी थी लेकिन समय गुजरने के बाद विभाग ने पहले फेज में आवंटित की गयी 15 लाख 50 हजार की राशि वापस ले ली।

बतादें कि वेंडिंग जोन मार्केट को आधुनिक सुविधाओं से लैश करना था। मार्केट की स्वच्छता को लेकर चार सीट वाले शौचालय व स्नान घर बनना था। मार्केट पार्किंग, नाली, शेड से सुजज्जित भी होना था। नप प्रशासन मार्केट के चारों बगल डस्टबिन व शुद्ध पानी की मुहैया कराने के साथ सफाई को लेकर विशेष तौर पर नप प्रशासन सफाईकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति करने की कार्ययोजना थी।