नवानगर को बिहार का नया इंडस्ट्रियल इंजन बनाएगी सरकार - नीतीश कुमार

बक्सर जिले के नवानगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष आर्थिक जोन (सेज) के रूप में विकसित किए जा रहे, औद्योगिक क्षेत्र का गहन निरीक्षण करने पहुंचे। बिहार के औद्योगिक नक्शे पर नवानगर को एक बड़े केंद्र के रूप में उभारने की दिशा में यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

नवानगर को बिहार का नया इंडस्ट्रियल इंजन बनाएगी सरकार - नीतीश कुमार

-- सीएम नीतीश ने औद्योगिक गलियारे का लिया विस्तृत जायजा

-- पेप्सी-कोका कोला प्लांट से लेकर प्रस्तावित 125 एकड़ वाले सेज तक का निरीक्षण, रोजगार व निवेश बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश

-- नवानगर में उद्योगों के विस्तार की बड़ी रूपरेखा, सीएम का औचक निरीक्षण बना चर्चा का विषय

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर जिले के नवानगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष आर्थिक जोन (सेज) के रूप में विकसित किए जा रहे, औद्योगिक क्षेत्र का गहन निरीक्षण करने पहुंचे। बिहार के औद्योगिक नक्शे पर नवानगर को एक बड़े केंद्र के रूप में उभारने की दिशा में यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।मुख्यमंत्री ने सबसे पहले वरुण वेबरेज लिमिटेड पहुंचकर पेप्सीको के बॉटलिंग प्लांट, ड्रिंकिंग वाटर यूनिट और क्वालिटी इंश्योरेंस लैब की कार्यप्रणाली का मुआयना किया।

अधिकारियों ने बताया कि यहां पेप्सी, माउंटेन ड्यू, 7अप, स्लाइस, स्टिंग, निंबूज, फीज जैसे प्रमुख ब्रांड तैयार होते हैं। मुख्यमंत्री ने उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और बाजार उपलब्धता पर विस्तृत रिपोर्ट ली।वरुण वेबरेज के कार्यालय में अधिकारियों ने पावरपॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से नवानगर औद्योगिक क्षेत्र के भूमि रकबा, निवेश, संचालित इकाइयों की संख्या, रोजगार स्थिति और भविष्य की विस्तार योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री भारत प्लस इथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड पहुंचे।

यहां उन्हें इथेनॉल प्लांट में निवेश, कर्मचारियों की संख्या, उत्पाद आपूर्ति श्रृंखला और उपलब्ध कराई गई आधारभूत सुविधाओं की जानकारी दी गई।निरीक्षण का अगला पड़ाव रहा एसएलएमजी वेबरेज लिमिटेड, जहां कोका-कोला प्लांट और वॉटर बॉटलिंग इकाई की उत्पादन प्रक्रिया, माइक्रो लैब, ट्रीटमेंट प्लांट और मशीनरी का विस्तृत निरीक्षण किया गया। कंपनी ने अपने बाजार विस्तार, निवेश और स्थानीय युवाओं को मिल रही रोजगार की स्थिति की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद लगभग 125 एकड़ में प्रस्तावित विशेष आर्थिक जोन का स्थलीय निरीक्षण कर उद्योग विभाग से तैयारियों की स्थिति जानी। सड़क, बिजली, जल निकासी, सुरक्षा और अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति पर उन्होंने अधिकारियों को तेज गति से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि नवानगर को बिहार का प्रमुख औद्योगिक हब बनाया जाएगा, जिससे बड़े पैमाने पर उद्योग, निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

नवानगर औद्योगिक क्षेत्र का कुल रकबा 439.68 एकड़ है, जिसमें से 337.07 एकड़ भूमि आवंटित की जा चुकी है। यहां डेडिकेटेड बिजली फीडर, नाला प्रणाली, सोलर स्ट्रीट लाइट, महिला छात्रावास और 24 घंटे सुरक्षा जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। केंद्र सरकार ने 19 अक्टूबर 2024 को 126.51 एकड़ भूमि को विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में स्वीकृति दी है। यहां स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाइयां मुख्य रूप से निर्यात आधारित होंगी।

निरीक्षण के बाद सीएम ने हवाई मार्ग से लौटते समय बक्सर के नए फोर-लेन गंगा पुल का एरियल सर्वे किया। बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह पुल क्षेत्रीय व्यापार और यातायात व्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस पूरे दौरे में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह, राजपुर विधायक संतोष निराला सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।नवानगर के दौरे से स्पष्ट है कि बिहार सरकार औद्योगिक विकास को लेकर नई आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए नए औद्योगिक इंजन की भूमिका निभा सकता है।