छह को राजपुर आएंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी तेज, चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
राजपुर में 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम केवल एक राजनैतिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। बुधवार को जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक कर पूरी तैयारी का खाका खींचा। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुरक्षा, यातायात, सफाई और विभागीय प्रदर्शन तक हर बिंदु पर गंभीर चर्चा की गई।

-- बुधवार को प्रशासनिक तैयारियों से लेकर कार्यकर्ताओं के उत्साह तक, पूरे क्षेत्र में दिखा हलचल
-- एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के साथ ही कई योजनाओं की सौगात देंगेे मुख्यमंत्री
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर में 6 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम केवल एक राजनैतिक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। बुधवार को जिला प्रशासन ने समीक्षा बैठक कर पूरी तैयारी का खाका खींचा। जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सुरक्षा, यातायात, सफाई और विभागीय प्रदर्शन तक हर बिंदु पर गंभीर चर्चा की गई।
सीएम का हेलीकॉप्टर देवढ़िया पंचायत के सैंथू पोखरा के पास बने हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से वे सीधे मध्य विद्यालय खेल मैदान जाएंगे। इस मार्ग पर पड़ने वाले सभी सरकारी भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई की व्यवस्था की जा रही है, यह काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
डीएम ने निर्देश दिया है कि ऊंचे मकानों और संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल और आसपास किसी भी तरह की सुरक्षा चूक न हो, इसके लिए एसपी शुभम आर्य ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।
-- विभागीय योजनाओं का होगा प्रदर्शन
सीएम केवल औपचारिक भाषण तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। सीएम के आगमन के दौरान जीविका दीदियों के स्टॉल पर महिला समूह अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगी। इसके अलावे स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और जीविका मिशन सहित कई विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का प्रदर्शन करेंगे। इसकों लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है कि योजनाओं की गुणवत्ता और प्रस्तुति बेहतर होनी चाहिए।
-- सफाई और स्वच्छता पर विशेष जोर
कार्यक्रम की तैयारी में सबसे अहम जिम्मेदारी स्वच्छता कर्मियों को सौंपी गई है। खेल मैदान, हेलीपैड और नायरा पेट्रोल पंप परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावे उनके कार्यक्रम क्षेत्र वाले गांवों में नालों की सफाई, जलनिकासी की व्यवस्था, चूना छिड़काव और कचरे का नियमित उठाव सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पार्किंग स्थल से लेकर सीएम के रूट तक स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल तैयार करने की योजना है।
-- एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनैतिक रंग से भी जुड़ा है। नायरा पेट्रोल पंप परिसर में वे एनडीए कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने जानकारी दी कि इस संवाद में एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं के बीच संवाद का उद्देश्य संगठनात्मक मजबूती और योजनाओं की जानकारी साझा करना बताया जा रहा है। वहीं, इसे आगामी विस चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
-- यातायात व्यवस्था होगी दुरुस्त
सीएम के दौरे के दिन सबसे बड़ी चुनौती जाम से बचाव होगी। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि जाम की आशंका वाले स्थानों को पहले से चिन्हित कर लिया गया है। वैकल्पिक मार्ग और यातायात नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मियों की पर्याप्त तैनाती होगी। सीएम के रूट पर सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों की व्यवस्था सख्ती से लागू की जाएगी।
-- योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
पूर्व मंत्री निराला ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरे में कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। हालांकि किन-किन योजनाओं का शुभारंभ होगा, इसकी सूची अभी अंतिम रूप में नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि शिक्षा, सड़क और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
-- अधिकारियों की सक्रियता और तालमेल
डीएम से लेकर बीडीओ, सीओ और विभागीय अधिकारियों तक सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
बैठक में डीडीसी आकाश चौधरी, एसडीएम अविनाश कुमार, डीसीएलआर शशिभूषण, बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉ. शोभा कुमारी समेत जिले के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा, क्योंकि समय बहुत कम है और यह कार्यक्रम जिले के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ा है।
-- प्रशासन और जनता की साझा तैयारी
सीएम का यह दौरा केवल प्रशासनिक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिले की जनता के लिए उम्मीदों का मंच भी बन रहा है। जीविका दीदियों को अपनी पहचान दिखाने का मौका मिलेगा। आम नागरिक भी स्वच्छता अभियान का प्रत्यक्ष प्रभाव देखेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन से चुनाव पूर्व एनडीए कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा मिलेगी। इससे साफ है कि यह दौरा बहुआयामी महत्व रखता है।
-- मुख्यमंत्री के स्वागत को तैयार हो रहा है राजपुर
राजपुर इन दिनों पूरी तरह से राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल का केंद्र बना हुआ है। हेलीपैड से लेकर मैदान तक सफाई, सुरक्षा और सजावट का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा विकास योजनाओं की समीक्षा, नई परियोजनाओं का शुभारंभ और राजनीतिक संदेश, इन तीनों आयामों को साथ लेकर आएगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि 6 सितंबर को राजपुर किस तरह मुख्यमंत्री का स्वागत करता है और उनकी यात्रा जिले को कौन-सी नई सौगातें देती है।