बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

- जिला के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ था अंतिम स्कॉलरशिप परीक्षा

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर की स्थापना दिवस के मौके पर बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में अंतिम स्कॉलरशिप परीक्षा तथा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्कूल के नामांकित बच्चें तथा उनके अभिभावक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ई. अंकुर राय, स्कूल के प्रधानाचार्य एनएस पुनिया द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्टीम लैब में उपयोग होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी देने के लिए एयर शो का आयोजन भी किया गया। सर्वप्रथम सभा को संबोधित करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर ई. अंकुर राय ने बताया कि स्कूल की स्थापना उनका एक सपना और एक शौक है।

उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे। यह स्कूल उनकी आत्मा से जुड़ा हुआ है। उनका उद्देश्य बिरला ग्रुप आफ एजुकेशन को इसलिए चुनना है कि यहां के बच्चे सर्वाेत्तम शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने गृह जिला को छोड़कर बाहर न जाना पड़े। साथ ही बच्चों के योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन वैष्णवी एजुकेशन डेवलपमेंट ट्रस्ट के द्वारा किया गया था, जिससे बच्चों को आर्थिक कठिनाइयों को न झेलना पड़े।

क्योंकि बक्सर में ही बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल बच्चों के भविष्य के लिए नए-नए आयामो की सौगात लेकर आया है। जिससे कि बच्चे किसी भी क्षेत्र में अपना परचम लहरा सकें। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अब उच्च एवं गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए बक्सर जिले से बाहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि बक्सर में ही वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अंतर्गत बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ  खेलकूद, संगीत एवं कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान होगा।

उन्होंने कहा कि प्रतिभा एवं ज्ञान को आगे बढ़ाने के लिए ही वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट सभी बच्चों के लिए समर्पित है। वही प्रधानाचार्य एनएस पुनिया ने भी अपने संबोधन में बच्चों एवं अभिभावकों को बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल के प्रमुख पहलुओं के साथ स्कूल एवं बिरला ग्रुप के विषय में जानकारी प्रदान किया और उन्होंने बताया कि हमारे यहां अभी एडमिशन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक है।

उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल 2024 से शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो रही है। वही, पिछले स्कॉलरशिप टेस्ट में जिन बच्चों ने स्कॉलरशिप प्राप्त किया था उन्हें सम्मानित भी किया गया एवं उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। होली मिलन समारोह का समापन बच्चे एवं उनके अभिभावकों के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ स्टीम लैब में किस प्रकार से बच्चों को किन-किन चीजों के बारे में बताया जाएगा, इसके लिए एयर शो प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया था। इस कार्यक्रम में वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।