बारिश में गिरा मकान, मलबे में दबकर हजारों का सामान बर्बाद

बारिश में गिरा मकान, मलबे में दबकर हजारों का सामान बर्बाद

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के चौक रोड स्थित अर्धकट्टी मोहल्ले में बारिश के दौरान एक मकान के गिरने से हजारों रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गयी। यह संयोग था कि परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये। किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं। मकान के गिरने से पीड़ित दारा प्रसाद जायसवाल, कन्हैया प्रसाद जायसवाल और शंभूनाथ जायसवाल को काफी क्षति हुई हैं।

इन परिजनों के सामानों की बर्बादी हुई है। सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने आर्थिक का क्षति जायजा लिया और इसकी तत्काल सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी। सुबह में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। बताया जाता है कि शनिवार की रात परिजन घर मे मौजूद थे।

इसी दौरान बारिश होने लगा। पानी के रिसाव से मकान का कुछ हिस्सा गिर पड़ा और परिजन मलबे को हटाकर बाहर निकले। मलबे में दबकर घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित परिजन मकान के शेष भाग में सिर छिपाने के लिए मशक्कत करने में जुट गये।