मनमाना भाड़ा वसूली के खिलाफ गोलबंद हुए टेंपो चालक, किया चक्का जाम
- टेम्पो चालकों का आरोप निर्धारित से बहुत अधिक किराया वसूल रहा है संचालक
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव रेलवे स्टेशन के टेम्पो स्टैंड संचालक के मनमानी तथा निर्धारित से बहुत अधिक किराया वसूलने के खिलाफ टेम्पों चालक गोलबंद हो गए है। टेम्पो चालकों ने इस मनमानी के खिलाफ चक्का जाम कर दिया है। उनका कहना है कि जबतक निर्धारित शुल्क पर संचालक उन्हें स्टैंड में टेम्पो खड़ा नहीं करने देंगे तबतक उनका अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। रविवार की शाम इस मुद्दे पर संचालक व टेम्पो चालकों के बीच जमकर बहश भी हुई थी। मामले में आरपीएफ ने भी हस्तक्षेप किया था। लेकिन इसका परिणाम सिफर साबित हुआ। जिसके बाद टेम्पो चालकों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। टेम्पो चालकों के हड़ताल से यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खास यह कि आज से शुरू हुए शुभ लग्नों में बड़ी संख्या में यात्री शाम में स्टेशन पर आए थे। लेकिन उन्हें टेम्पो चालकों के हड़ताल का दंश झेलना पड़ा। इस संबंध में टेंपो संचालक संघ के अध्यक्ष बबन प्रसाद तथा उपाध्यक्ष बिनोद पांडेय ने बताया कि पूर्व में रेलवे स्टैंड संचालक द्वारा प्रतिदिन एक टेंपो का किराया 25 रुपया लिया जाता था। लेकिन रविवार को दोपहर अचानक स्टैड संचालक द्वारा फरमान जारी किया गया कि अब चालकों को प्रति फेरा 25 रुपए की राशि देनी होगी। संचालक के इस मनमानी भरी फैसले के बाद से ही टेंपो चालकों ने जमकर विरोध किया। मामला रेल अधिकारी आरपीएफ के पास गया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ व जीआरपी के पुलिसकर्मी टेंपो स्टैंड तक आए। लेकिन पुलिस वाले भी टेंपो चालकों के दुख-दर्द सुनने के बजाय स्टैंड संचालक के पक्ष में बोलने लगे। इसके बाद टेंपो चालकों ने तत्काल बैठक कर निर्णय लिया कि स्टैंड संचालक द्वारा पैसा वसूली की नियमावली नहीं बदली गई तो अनिश्चित हड़ताल किया जाएगा। सोमवार से शहर में टेंपो नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। टेंपो संचालकों ने लिए गए इस निर्णय से स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ जीआरपी के अलावे स्थानीय डुमरांव थाना पुलिस व लोकल प्रशासन को अवगत करा दिया है। इस दौरान दर्जनों टेम्पो चालक मौजूद थे। सोमवार से टेम्पो नहीं चलने की घोषणा से वैसे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है जो टेम्पो से ही नियमित अपने घर से स्टेशन तथा स्टेशन से घर तक का सफर करते है।