भारी मात्रा में हेरोईन के साथ डुमरांव पुलिस के हाथ लगा कुख्यात तस्कर, निशानदेही पर हो रही छापेमारी
डुमरांव पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लाखों रूपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक कुख्यात तस्कर को पकड़ लिया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके निशानदेही पर तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लाखों रूपए मूल्य की हेरोइन के साथ एक कुख्यात तस्कर को पकड़ लिया है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसके निशानदेही पर तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है
तथा कई अन्य तस्कर व सफेदपोश जद में आ सकते है। सूत्रों का कहना है कि तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। शुरूआती छापेमारी ही पुलिस को कामयाबी भी मिली है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस जल्दी ही पूरे नेटवर्क को पकड़ने के साथ ही प्रेस वार्ता में इसका खुलास करेगी।
हालांकि, पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस का प्रयास है कि कम समय ही सभी तस्करों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ लिया जाए। यही कारण है कि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।वहीं, सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने जिस तस्कर को दबोचा है वह लंबे समय से हेरोईन की तस्करी से जुड़ा है तथा मादक पदार्थों की तस्करी से अकूत संपति अर्जित किया है।
वह पहले भी तस्करी मामले में जेल जा चुका है। जानकारों का कहना है कि कुछ महीना पहले उसे रेल पुलिस ने भी हेरोईन के साथ पकड़ा था। वह हाल ही में इस मामले में बेल पर बाहर आया था और बाहर आते ही फिर से अपने नेटवर्क को सक्रिय कर लिया था, लेकिन इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई तथा पुलिस ने छापेमारी कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।