बाजार समिति परिसर में आज से शुरू होगा दो दिवसीय यांत्रिकीकरण मेला

बाजार समिति परिसर में आज से शुरू होगा दो दिवसीय यांत्रिकीकरण मेला

केटी न्यूज/बक्सर

नगर के बाजार समिति परिसर में दो दिवसीय यांत्रिकीकरण मेला का आयोजन किया गया है। यांत्रिकीकरण मेला 21 नवंबर से 22 नवंबर तक आयोजित होगा। जिसकी तैयारी कृषि विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। यांत्रिकीकरण मेले में किसान वैज्ञानिक वार्तालाप का भी आयोजन किया जाएगा। जहां किसानों को बेहतर कृषि के टिप्स दिए जाएंगे। जिससे किसान पारंपरिक खेती के साथ ही अन्य सहायक उत्पादों की खेती कर आर्थिक रूप से सबल बन सके।

वहीं कृषि मेले में यांत्रिकीकरण विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। जहां किसान एक निश्चित स्थान पर विभिन्न कृषि के अत्याधुनिक यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा उसका उपयोग कृषि के कार्यों में कर सकेंगे। इसकी जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण मेले के माध्यम से किसानों को एक ही स्थान पर हर प्रकार के कृषि यंत्रों की जानकारी के साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों की जानकारी भी किसानों को दी जाती है। वहीं विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी के बाद किसान अपने फसल उत्पादन में उसका उपयोग कर लागत कम कर सकेंगे तथा बेहतर आय कर सकेंगे यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ सोमवार को किया जाएगा।