टेंपो पलटने से एक महिला की दर्दनाक मौत, तीन महिलाएं घायल

टेंपो पलटने से एक महिला की दर्दनाक मौत, तीन महिलाएं घायल

केटी न्युज/ बलिया 

एनएच 31 पर स्थित दुबहड़ थाना क्षेत्र के अखार-नगवां से सटे राम-जानकी मंदिर के पास बुधवार को टेंपो की टक्कर से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतका की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवपुर दियर नई बस्ती की भगवत छपरा निवासी सरस्वती देवी (30) पत्नी राकेश सिंह खरवार, मीना देवी (45) पत्नी लल्लन प्रसाद, कुमारी ज्योति (17) पुत्री राजेश सिंह खरवार व संध्या देवी (40) पत्नी राजेश सिंह बेयासी ढाले से दांत का इलाज कराकर अपने घर लौट रही थी। इसी बीच दुबहड़ की तरफ से बलिया मुख्यालय की तरफ जा रही तेज रफ्तार टेंपो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया।

टेंपो की टक्कर से तीन महिलाएं बुरी तरह घायल होकर सड़क पर गिरकर चीखने चिल्लाने लगीं। जबकि सरस्वती देवी पत्नी राकेश सिंह खरवार को टेंपो घसीटते हुए 15 से 20 मीटर तक ले गया। घटना की सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे दुबहड़ थाना प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा ने आस-पास के ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां सरस्वती देवी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टेंपो दुर्घटना में घायल मीना देवी, कुमारी ज्योति व संध्या देवी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर सरस्वती देवी की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया है। सरस्वती देवी के दो छोटे-छोटे पुत्र हैं। जिन्हें यह नहीं मालूम कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। वहीं, दरवाजे पर भीड़ और परिजनों के चीखने-चिल्लाने के कारण किसी अनहोनी की आशंका से वह भी दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा टेंपो एवं टेंपो चालक को पकड़कर दुबहड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।