सेल्फी लेना पड़ा दो युवकों को महंगा, डूबने से मौत

फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा गांव के सामने टोंस नदी में मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।

सेल्फी लेना पड़ा दो युवकों को महंगा, डूबने से मौत
Selfie Dead

*ब्रेकिंग न्यूज़*

 

  • सेल्फी लेते वक्त दो युवकों की डूबने से मौत
  • थहमनपुरा गांव के टोंस नदी में हुआ हादसा
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
  • एक उमरगंज तो दूसरा बहेरी गांव का है निवासी
  • सेल्फी लेना युवकों को पड़ा महंगा

 

केटी न्यूज़/बलिया

फेफना थाना क्षेत्र के थमहनपुरा गांव के सामने टोंस नदी में मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे सेल्फी लेने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही फेफना थानाध्यक्ष गजानन चौबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाल पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत युवकों की पहचान क्रमशः दानिश 22 वर्ष पुत्र रियाज अहमद निवासी उमरगंज थाना कोतवाली तथा गोलू उर्फ वारिस अली 23 वर्ष पुत्र शेर अली निवासी बहेरी थाना कोतवाली के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के उमरगंज निवासी दानिश एवं उसका दोस्त गोलू उर्फ वारिस मंगलवार की दोपहर फेफना थाना क्षेत्र के थमनपुरा गांव के सामने टोंस नदी पहुंचे, जहां एक दोस्त टोंस नदी के पानी में उतरकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए उसका दूसरा दोस्त भी पानी में कूद गया। जिसमें दोनों युवक डूब गए। आसपास के लोग यह देख मौके पर दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फेफना पुलिस एवं काफी संख्या में भी लोग इकट्ठा हो गए। काफी छानबीन के बाद दोनों युवकों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को जिला अस्पताल भेज दिया। उधर दोनों परिवारों में कोहरा मच गया।