करंट की चपेट में आने से बस कंडक्टर की मौत

करंट की चपेट में आने से बस कंडक्टर की मौत

केटी न्यूज/बलिया

बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर करंट की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हरिपुर गांव निवासी परमेश्वर प्रजापति (40) पुत्र शिव बच्चन प्रजापति लखनऊ में रोडवेज में संविदा पर कंडक्टर पद पर कार्यरत था। लखनऊ जाने से पहले स्नान करने के लिए टुल्लू पंप स्टार्ट कर रहा था।

इसी दौरान करंट की जद में आ गया। इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे निजी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल भेज दिया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम में मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक परमेश्वर के दो पुत्र गोलू 12,आदित्य 6, व पुत्री प्रियंका 18 है। मृतक की पत्नी सरोज देवी का रोते रोते बुरा हाल था।