बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, गृहस्वामी व किरायेदार दोनों के लाखों के आभूषण व नगदी चुराया

नया भोजपुर ओपी इलाके में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चोरों ने इस ओपी क्षेत्र के डीके कॉलेज रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के एक बंद घर में हाथ साफ करते हुए मकान मालिक समेत किरायेदार के लाखों रूपए के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर लिया है। हालांकि, चोरों ने कितने की संपति चुराई है,

बंद घर में चोरों ने किया हाथ साफ, गृहस्वामी व किरायेदार दोनों के लाखों के आभूषण व नगदी चुराया

- जांच में जुटी पुलिस, नया भोजपुर ओपी क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी की है घटना

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी इलाके में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीती रात चोरों ने इस ओपी क्षेत्र के डीके कॉलेज रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के एक बंद घर में हाथ साफ करते हुए मकान मालिक समेत किरायेदार के लाखों रूपए के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर लिया है। हालांकि, चोरों ने कितने की संपति चुराई है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है। किरायेदार व मकान मालिक के परिवारों के आने के बाद ही यह पता चल सकता है कि चोरों ने कितने के माल पर हाथ साफ किया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर उपस्थित किरायेदार ने पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाने की अपील की है। 

मिली जानकारी के अनुुसार कोलकाता में बतौर हाई स्कूल शिक्षक डीएन सिंह ने डीके कॉलेज पथ में अपना मकान बनाया है। वे, पूरे परिवार के साथ कोलकाता मंे रहते है। फिलहाल उस मकान में अमीन शंकर दयाल अपने परिवार के साथ रहते है। मंगलवार को शंकर भी अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में शरीक होने चले गए थे। इसी दौरान मध्य रात्रि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर में प्रवेश कर डीएन सिंह व शंकर दयाल के कमरों में रखे आलमीरा को तोड़ आभूषण, नगदी व अन्य कीमती सामान चुरा लिए है।

घटना की जानकारी मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है। वही पीड़ित शंकर दयाल ने बताया कि सुबह में जब वे शादी समारोह से लौटे तो टूटा ताला देख चोरी की बात समझ में आई, इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि मकान मालिक को भी इस घटना की सूचना दी गई है। चोरी की बात की जानकारी मिलते ही वे कोलकाता से चल दिए है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी और बच्चों तथा मकान मालिक के आने के बाद ही इस बात की जानकारी हो सकेगी कि चोरों ने कितने की संपति चुराई है। बहरहाल इस घटना के बाद आस पास के लोगों में भी चोर उचक्कों का भय बना हुआ है। 

गौरतलब हो कि इसके पहले नया भोजपुर ओपी के पुराना भोजपुर स्थित राजू सिंह के घर में चोरी की वारदात हो चुकी है, जिसका उद्भेदन अभी पुलिस नहीं कर सकी है।

इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ितों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है।