डफाडिहरी में दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ दो राउंड फायरिंग

सिकरौल थाना के डाफाडीहरी गांव में सोमवार को पक्ष के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दो राउंड फायरिंग होने की सूचना मिल रही है। ग्रामीणों के अनुसार दिन में हुई फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना के अनुसार इस मारपीट में तीन लोग जख्मी भी हो गज है।

डफाडिहरी में दो पक्षों के बीच मारपीट के साथ दो राउंड फायरिंग

केटी न्यूज/नावानगर 

सिकरौल थाना के डाफाडीहरी गांव में सोमवार को पक्ष के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दो राउंड फायरिंग होने की सूचना मिल रही है। ग्रामीणों के अनुसार दिन में हुई फायरिंग की घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना के अनुसार इस मारपीट में तीन लोग जख्मी भी हो गज है।

हालांकि फायरिंग से किसी तरह की हताहत होने की सूचना नही मिली है। जानकारी के अनुसार होली की शाम में गांव के हनुमान यादव उर्फ अजय यादव व राजू साह के परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।  पर ग्रामीणों ने बीच - बचाव से दोनों पक्ष शांत हो गए। दो दिन बाद  सोमवार को राजू साह अपने भाई व दो बेटे मनोज साह व महादेव साह के साथ सिकरौल लख पर जा रहे थे।

इसी बीच रास्ते में हनुमान यादव के परिजन उन लोगों को घेर कर मारपीट करने लगे। इस  मारपीट के दौरान दो राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग से कुछ देर के लिए गांव में अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने बताया कि होली के दिन हुई विवाद को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है। सूचना पर घटनास्थल की जांच की गई। फायरिंग के विषय में स्थिति स्पष्ट नहीं है। दोनों पक्ष से  प्राथमिकी के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुई है।